Table of Contents
Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार, अनंत सिंह मोकामा सीट पर 15315 वोट से आगे चल रहे हैं. अनंत सिंह को 12.30 बजे तक इस बार 52202 वोट मिले है, जबकि सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को 36887 मत प्राप्त हुए है. अनंत सिंह को जेल जाने के बाद उनकी पत्नी नीलम देवी ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली हैं. अनंत सिंह ने शुरुआती दौर से ही अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त बना रखी है. रुझानों में उनकी बढ़त के बाद पटना स्थित उनके आवास पर समर्थकों द्वारा जश्न का माहौल और भोज शुरू हो गया है. बतादें कि अनंत सिंह फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं और जेल से ही चुनाव लड़ रहे हैं.
Bihar Election 2025 Result: छठवीं बार विधायक बनेंगे छोटे सरकार
छोटे सरकार के नाम से मशहूर अनंत सिंह 2005 से लगातार मोकामा विधानसभा से चुनाव जीत रहे हैं. 2015 में उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी. अनंत सिंह मोकामा विधानसभा से पांच बार विधायक रह चुके हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव जीतने के बाद अनंत सिंह को एक मामले में सजा सुनाई गयी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गयी. 2022 में मोकामा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ, तो अनंत सिंह ने अपनी पत्नी को मैदान में उतार दिया. उस वक्त भी अनंत सिंह जेल में थे और उनकी पत्नी नीलम देवी चुनाव जीत गयी.
अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद ललन सिंह ने संभाली थी कमान
बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या मोकाम सीट को सबसे चर्चित बना दिया था. दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में पुलिस ने अनंत सिंह को गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया. अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने मोकामा विधानसभा की कमान संभाल ली. ललन सिंह ने मोकाम में चुनावी सभा को संबोधित कर कहा था कि एक एक व्यक्ति अनंत सिंह बनकर चुनाव लड़े, क्योंकि अनंत सिंह को साजिश के तहत फंसाया गया है.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE
अनंत सिंह की पत्नी ने घर घर जाकर मांगी थी समर्थन
अनंत सिंह ने जेल जाने से पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा था, कि अब मोकामा की जनता ही चुनाव लड़ेगी. इसके बाद अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और उनके कार्यकर्ताओं ने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाली. हालांकि ललन सिंह के अलावा सम्राट चौधरी और NDA के कई अन्य नेता भी अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो और जनसभाएं करने के लिए मोकामा पहुंचे थे.
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद की हुई थी हत्या
मोकामा विधानसभा सीट पर मुकाबला जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह और राजद प्रत्याशी वीणा देवी के बीच था. वीणा देवी पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी है. 30 अक्टूबर 2025 को अनंत सिंह चुनाव प्रचार के लिए निकले थे, इसी बीच अनंत सिंह और जन सुराज उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के काफिले आमने सामने आ गए. यहां पर झड़प के दौरान दुलारचंद यादव को गोली मारी गयी और गाड़ी से कुचल दिया गया. इस घटना के बाद मोकामा का माहौल तनावपूर्ण बन गया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार दुलारचंद की मृत्यु फेफड़ा फटने से हुआ था.
Also Read: बिहार की बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

