Bihar Election 2025 Result: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट आ गया है. गया जी के बेलागंज विधानसभा से मनोरमा देवी को जीत मिली है. बेलागंज विधानसभा को सबसे अधिक हॉट सीट माना जा रहा था. प्रचार के दौरान तरह-तरह के हथकंडे अपनाये गये. काउंटिंग हॉल से वोटों की घोषणा होते ही राजद और जदयू दोनों दलों के प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने लग रही थी. राजद व जदयू दोनों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का बौछार किया गया. स्थानीय मुद्दे को दोनों की ओर से उठाया गया. जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी की ओर से आठ माह के विधायक काल में किये गये काम को गिनाया जा रहा था. बेलागंज जीतनराम मांझा का प्रभाव वाला विधानसभा है. जीतन राम मांझी NDA के साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे है. इस बार के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी के आगे लालू का जादू नहीं चल पाया.
Bihar Election 2025 Result: मनोरमा देवी और विश्वनाथ कुमार के बीच थी कांटे की टक्कर
राजद प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह की ओर से लंबे अरसे तक उनके पिता के प्रतिनिधि के समय किये गये काम को बताया जा रहा था. यहां कहा जाये कि पर्सनल अटैक के साथ विकास को जोर देकर प्रचारित किया गया कोई गलत नहीं होगा. एक दो राउंड को छोड़ अंतिम दो राउंड के पहले तक आरजेडी प्रत्याशी बढ़त बनाये हुए थे. अंतिम दो राउंड में तस्वीर पूरी तरह बदल गया. मनोरमा देवी को 95513 व विश्वनाथ कुमार सिंह को 92329 वोट मिले. मनोरमा देवी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 3184 वोट से मात दे दी. लोगों ने बताया कि इस बेलागंज विधानसभा में दोनों ओर से ही जोर-शोर से ताकत लगा दिया गया था.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
Also Read: Bihar Election 2025 Hot Seats LIVE
जदयू को जीत दिलाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने की थी सभा
मनोरमा देवी इससे पहले यहां उपचुनाव में जीत हासिल की थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनोरमा देवी उपचुनाव में जीत हासिल कर विभिन्न विकास योजनाओं को पूरा करने पर काफी जोर दिया. कई गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ा, इसे साथ ही कई स्थानीय स्तर पर महत्वपूर्ण काम को पूरा कराया. इस बार के चुनाव में मनोरमा देवी के जीत का कारण महिलाओं को सरकार की ओर से 10-10 हजार रुपये देने को सहयोगी माना जा रहा है. जदयू को जीत दिलाने के लिए वरीय नेताओं का भी खूब दौरा हुआ. मुख्यमंत्री ने भी यहां आकर समय दिया.
Also Read: बिहार चुनाव परिणाम की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़ी बड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

