16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Election 2025: गिरिराज सिंह, विजय सिन्हा, रामनाथ ठाकुर के साथ इन नेताओं ने डाले वोट, देखिये तस्वीरें

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग आज सुबह 7 बजे से ही शुरू हो गई. ऐसे में कई दिग्गज नेताओं ने वोट डाले. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और मंत्री नितिन नवीन ने आज सुबह-सुबह वोट डाले.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की वोटिंग हो रही है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी लाइन देखी जा रही है. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी आज सुबह-सुबह वोट डाले. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और मंत्री नितिन नवीन ने वोट डाले और लोगों से भी वोट देने की अपील भी की.

Image 39
बिहार चुनाव

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में वोट डाला. वोटिंग के बाद गिरिराज सिंह ने कहा, मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? उन्होंने लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना पर लिया और कहा, ये लोग हमेशा देश की आस्था और पहचान पर सवाल उठाते हैं, लेकिन भारत की आत्मा सनातन में बसती है.

Image 36
गिरिराज सिंह ने डाला वोट

ये भी पढ़े:  Bihar Election Phase 1 Voting LIVE Updates

साथ ही केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने समस्तीपुर विधानसभा के कर्पूरी ग्राम के मतदान केंद्र संख्या 73 पर वोट डाला. वोट देने के बाद उन्होंने अन्य लोगों से वोट डालने की अपील की. साथ ही रामनाथ ठाकुर ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी.

Image 37
समस्तीपुर में रामनाथ ठाकुर ने किया वोट

लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने वोट किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, लोकतंत्र के महापर्व में हम भी शामिल हुए. अपने वोट से हम देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री चुनते हैं. बिहारियों को गर्व होगा और आज बिहारियों को गाली देने वालों, अराजकता, जंगलराज और गुंडाराज लाने वालों से मुक्ति मिलेगी. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों सहानुभूति की राजनीति कर रहे हैं. उनकी अपनी पहचान नहीं है.

ये भी पढ़े: पटना में लालू परिवार ने किया मतदान, मुजफ्फरपुर में तीन बूथों पर चुनाव का बहिष्कार

Image 35
लखीसराय में विजय सिन्हा ने किया वोट

पटना के दीघा में मिलर हाई स्कूल में मंत्री नितिन नवीन ने वोट डाले. इसके बाद उन्होंने कहा, मेरा मानना ​​है कि विकास में तेजी आनी चाहिए. सुशासन वाली एक सुव्यवस्थित सरकार स्थापित होनी चाहिए और जनता को इस विकास को और तेज करना चाहिए. राजद के ट्वीट पर उन्होंने कहा, उन्हें बिहार की जनता पर भरोसा नहीं है. हमने तो बस लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया है.

Image 38
पटना में नितिन नवीन ने डाला वोट

Also Read: Bihar Election 2025: बिहार के अलग-अलग बूथों पर सुबह-सुबह वोट डालने के लिये लगी लंबी लाइन, देखिये तस्वीरें

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel