Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पहले चरण की वोटिंग हो रही है. सुबह से ही पोलिंग बूथों पर वोटर्स की लंबी लाइन देखी जा रही है. ऐसे में राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी आज सुबह-सुबह वोट डाले. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा और मंत्री नितिन नवीन ने वोट डाले और लोगों से भी वोट देने की अपील भी की.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लखीसराय में वोट डाला. वोटिंग के बाद गिरिराज सिंह ने कहा, मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या पाकिस्तान में बनेगा? उन्होंने लालू यादव, तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर निशाना पर लिया और कहा, ये लोग हमेशा देश की आस्था और पहचान पर सवाल उठाते हैं, लेकिन भारत की आत्मा सनातन में बसती है.

ये भी पढ़े: Bihar Election Phase 1 Voting LIVE Updates
साथ ही केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर ने समस्तीपुर विधानसभा के कर्पूरी ग्राम के मतदान केंद्र संख्या 73 पर वोट डाला. वोट देने के बाद उन्होंने अन्य लोगों से वोट डालने की अपील की. साथ ही रामनाथ ठाकुर ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार की ही सरकार बनेगी.

लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने वोट किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, लोकतंत्र के महापर्व में हम भी शामिल हुए. अपने वोट से हम देश के प्रधानमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री चुनते हैं. बिहारियों को गर्व होगा और आज बिहारियों को गाली देने वालों, अराजकता, जंगलराज और गुंडाराज लाने वालों से मुक्ति मिलेगी. राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दोनों सहानुभूति की राजनीति कर रहे हैं. उनकी अपनी पहचान नहीं है.
ये भी पढ़े: पटना में लालू परिवार ने किया मतदान, मुजफ्फरपुर में तीन बूथों पर चुनाव का बहिष्कार

पटना के दीघा में मिलर हाई स्कूल में मंत्री नितिन नवीन ने वोट डाले. इसके बाद उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि विकास में तेजी आनी चाहिए. सुशासन वाली एक सुव्यवस्थित सरकार स्थापित होनी चाहिए और जनता को इस विकास को और तेज करना चाहिए. राजद के ट्वीट पर उन्होंने कहा, उन्हें बिहार की जनता पर भरोसा नहीं है. हमने तो बस लोगों से बड़ी संख्या में वोट डालने का अनुरोध किया है.


