पल-पल के अपडेट
Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: बिहार में आज विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान संपन्न हुआ. चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं में से करीब 67 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कुल 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला ईवीएम में सील हो गया. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है.
Bihar Chunav 2025 Voting Live : 1314 उम्मीदवारों के भाग्य का हुआ फैसला
चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 67 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता ने मतधिकार का प्रयोग किया. 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य इवीएम में कैद हो गया. चुनाव के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान हुआ है, उनमें एनडीए के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Bihar Chunav 2025 Voting Live: राजनीति की दशा दिशा होगी तय
बिहार विधानसभा में पहले चरण का मतदान हो रहा है. इसमें 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई है. पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हुई. मतदान का ये चरण राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा. एनडीए और महागठबंधन की तो जीत-हार लेकिन जनसुराज पार्टी के लिए ये सीटे दशा और दिशा तय करेंगी.
Bihar Chunav 2025 Voting Live: ये है हॉट सीट
मोकामा से लेकर महुआ तक कई हॉट सीटें भी हैं जिन पर दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, काराकाट से ज्योति सिंह, भोर से प्रीति किन्नर, मोकामा से अनंत सिंह, अली नगर से मैथिली ठाकुर, छपरा से खेसारी लाल यादव और महुआ से तेज प्रताप यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

