11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना के 14 विधानसभा के 149 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला, सबसे पहले मोकामा और बाढ़ का आएगा रिजल्ट

Bihar Election 2025 Counting Patna: मोकामा व बाढ़ का परिणाम 24 राउंड की गिनती के बाद व दीघा का परिणाम 35 राउंड के बाद सबसे अंत में आयेगा.प्रत्येक टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे.चुनाव आयोग के प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में एक माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

Bihar Election 2025 Counting Patna: पटना जिले के सभी 14 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में छह नवंबर को पड़े वोटों की गिनती शुक्रवार को एन कॉलेज में सुबह आठ बजे से होगी. वोटों की गिनती के बाद चुनाव मैदान में खड़े 149 प्रत्याशियों के किस्मत का पिटारा खुलेगा.सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गिनती होगी.जिले में दिव्यांग व 85 साल से अधिक आयु के 539 वोटरों ने वोट किया. इसके अलावा मतदान काम में लगे कर्मियों व इटीपीबीएस से प्राप्त वोटों की गिनती होगी.

टीवी स्क्रीन पर दिखेगा- किसको-कितने वोट मिले

आधे घंटे बाद सुबह साढ़े आठ बजे से इवीएम में पड़े वोटों की गिनती शुरू होगी.इसमें 5677 बूथों पर कुल 2850752 वोटरों ने वोट किये. जबकि जिले में कुल वोटरों की संख्या 4830135 है. हर दो घंटे पर प्रत्याशियों को मिले वोट की जानकारी दी जायेगी. एएन कॉलेज में लगे टीवी स्क्रीन पर प्रत्याशियों को मिले वोट दिखेगा. परिसर के बाहर लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी दी जायेगी. मतगणना हॉल में दो-दो सीसीटीवी से वोटों की गिनती की मॉनिटरिंग होगी. प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबल लगाये गये हैं. पोस्टल बैलेट से पड़े वोटों की गिनती के लिए अलग 48 टेबल है.

  • एएन कॉलेज में आज सुबह आठ बजे से होगी वोटों की गिनती, 149 प्रत्याशियों के किस्मत का खुलेगा पिटारा
  • लाउडस्पीकर से परिसर के बाहर के लोगों को मिलेगी जानकारी-मतगणना हॉल में दो-दो सीसीटीवी से गिनती की होगी निगरानी

जानिये सबसे पहले किस विधानसभा का आयोगा परिणाम

वोटों की गिनती में हरेक टेबल पर प्रत्याशी के एक एजेंट रहेंगे.वोटों की गिनती के लिए सभी विधानसभा में 14-14 टेबल लगाये गये हैं वोटों की गिनती के समयकुल 2086 एजेंट रहेंगे.प्रत्याशियों द्वारा अधिकृत एजेंट के प्रवेश की अनुमति रहेगी.निर्धारित टेबल पर किस मतदान केंद्र का कंट्रोल यूनिट खुलेगा इसके लिए कर्मियों को उपलब्ध सूची के अनुसार दिखाया जायेगा. बूथ संख्या के अनुसार कंट्रोल यूनिट रहेगा.एक राउंड में एक से 14 तक टेबल पर बूथ संख्या एक से 14 का कंट्रोल यूनिट रखा जायेगा.

दीघा में सबसे देर से आयेंगे परिणाम

दोपहर बाद परिणाम को लेकर रूझान आने लगेगा. मोकामा व बाढ़ का परिणान पहले आयेगा. सबसे अंत में दीघा विधानसभा के परिणाम आयेंगे. मनेर विधानसभा का 29 राउंड, बख्तियारपुर का 25 राउंड, बांकीपुर का 30 राउंड, कुम्हरार का 31 राउंड, पटना साहिब का 29 राउंड, फतुहा का 25 राउंड, दानापुर का 29 राउंड, फुलवारी का 32 राउंड, मसौढ़ी का 31 राउंड, पालीगंज का 26 राउंड व बिक्रम विधानसभा का 30 राउंड में वोटों की गिनती होगी.

बिहार की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

प्रत्याशियों के विजय जुलूस पर रोक का आदेश जारी

मतगणना के लिए पहुंचनेवाले अधिकारियों व कर्मियों को सुबह छह बजे पहुंचना है. कर्मियों को मतगणना हॉल में पानी के बोतल, दवा के अलावा बैग, मोबाइल आदि नहीं रखना है. प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद विजय जुलूस निकालने पर रोक है. भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू की गयी है.

मोकामा व बाढ़ में 24 राउंड की गिनती

मोकामा व बाढ़ का परिणाम 24 राउंड की गिनती के बाद व दीघा का परिणाम 35 राउंड के बाद सबसे अंत में आयेगा.प्रत्येक टेबल पर एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त रहेंगे.चुनाव आयोग के प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में एक माइक्रो ऑब्जर्वर प्रतिनियुक्त किये गये हैं. माइक्रो ऑब्जर्वर प्रत्येक राउंड में दो इवीएम की रैंडम जांच करेंगे.बूथ संख्या के अनुसार कंट्रोल यूनिट रहेगा.कंट्रोल यूनिट को खोलने से पहले सील की जांच कर उपस्थित राजनीतिक दलों के एजेंटों को आश्वस्त करा देना है

Bihar Election 2025 Counting Patna: सीसीटीवी से पूरे परिसर की निगरानी

एएन कॉलेज में हरेक गतिविधि पर सीसीटीवी से निगरानी होगी.मतगणना के प्रत्येक हॉल में दो सेट सीसीटीवी से प्रत्येक टेबल का लाइव टेलीकास्ट सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक के देखने में सहूलियत होगी. नियंत्रण कक्ष, मतगणना परिसर के बाहर, मतगणना केंद्र प्रवेश द्वार आदि प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी रहेगा. प्रत्येक विधानसभा मतगणना कक्ष में विडियो कैमरा कार्यरत रहेगा. मीडिया सेंटर में चार टीवी फैक्स मशीन, इंटरनेट सुविधायुक्त दूरभाष , कंप्यूटर आदि की व्यवस्था रहेगी.आदर्श आचार संहिता 16 नवंबर तक लागू है.इसका उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी. सभी एसडीओ व एसडीपीओ विधि-व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810/ 2219234) 24 घंटे क्रियाशील रहेगा.आवश्यकतानुसार किसी भी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष या डायल 112 पर दी जा सकती है.

इसे भी पढ़ें

Bihar Elections 2025: लालू के दोनों बेटों के वोट अलग-अलग जगह गिने जाएंगे, एक शहर में दो काउंटिंग सेंटर बनाने की क्या है वजह

Bihar Elections 2025: लिख लो, 14 नवंबर को महागठबंधन की सरकार बनेगी, तेजस्वी का दावा- 18 को लूंगा शपथ

Bihar Election Result: इन तीन इलाकों के चुनावी नतीजे तय करेंगे NDA का भविष्य, पिछली बार महागठबंधन ने जमाया था कब्जा

Bihar Election 2025 : काराकाट में सियासी बवाल! निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह समेत पूरे परिवार पर FIR

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel