Bihar Election 2025 : काराकाट में सियासी बवाल! निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह समेत पूरे परिवार पर FIR

Jyoti Singh
Bihar : काराकाट विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह, उनके माता-पिता, भाई-बहन सहित 18 लोगों के खिलाफ प्रशासन ने FIR दर्ज कराया है.
Bihar: काराकाट विधानसभा क्षेत्र की निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति सिंह, उनके माता-पिता, भाई-बहन सहित 18 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हो गयी है. मामला 10 नवंबर की रात बिना अनुमति होटल में ठहरने से हुई आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का है. इसके लेकर बिक्रमगंज एसडीओ सह काराकाट विधानसभा क्षेत्र संख्या 213 के निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार ने बिक्रमगंज थाने में आवेदन दिया है. इसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है.
जिस होटल में ठहरी थी ज्योति वहां हुई थी छापेमारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गत 10 नवंबर 2025 दिन सोमवार की रात करीब 12:25 बजे निर्वाची पदाधिकारी के नेतृत्व में शहर के डेहरी रोड स्थित मां विंध्यवासिनी होटल में छापेमारी की गयी थी. उस समय होटल में ज्योति सिंह के साथ राज्य से बाहर के कई लोगों की मौजूदगी पायी गयी थी. इसमें ज्योति सिंह के माता-पिता, भाई-बहन सहित अन्य कई लोग थे.
नियमों का उल्लंघन करने का आरोप
निर्वाची पदाधिकारी ने अपने आवेदन में कहा है कि मौके पर तीन वाहनों का भी प्रयोग हो रहा था, जिसकी अनुमति नौ नवंबर को ही समाप्त हो चुकी थी. बावजूद इसके उक्त गाड़ियों का उपयोग निर्वाचन अवधि में किया जा रहा था, जिससे नियमों का उल्लंघन हुआ है. जांच के दौरान सहयोग नहीं करना और ज्योति सिंह द्वारा अधिकारियों पर महिलाओं के कमरे में जबरन घुसने का झूठा आरोप लगाया था. जबकि जैसे ही दरवाजा खोला गया. कमरे में महिलाओं को देखा गया. सभी अधिकारी दरवाजे पर ही ठिठक गये थे. वे अंदर प्रवेश नहीं किये थे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ज्योति ने जांच में नहीं किया सहयोग : पदाधिकारी
जांच के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा उत्पन्न की गयी और सहयोग नहीं किया गया. इधर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि एसडीओ के आवेदन पर बिक्रमगंज थाना कांड संख्या 765/25 दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच जारी है. इस संबंध में ज्योति सिंह से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन, संपर्क नहीं होने से उनकी प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी.
इसे भी पढ़ें :
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




