22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics: कांग्रेस के ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में आएंगे अखिलेश यादव, आज से यात्रा में जुड़े राहुल गांधी  

Bihar Political News: राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई, जो 20 जिलों से गुजरते हुए 1,300 किमी का सफर तय करेगी. तेजस्वी यादव इसके सह-नेता हैं और 28 अगस्त को अखिलेश यादव भी जुड़ेंगे. यात्रा का समापन 1 सितंबर को पटना में होगा.

Bihar Political News: बिहार में इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘वोटर अधिकार यात्रा’ एक दिन के ब्रेक के बाद गुरुवार से फिर शुरू हुई. 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा अब तक रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और नालंदा जिलों से होते हुए मंगलवार को शेखपुरा पहुंची थी. 

तेजस्वी के नेतृत्व में शुरू हुई यात्रा 

बुधवार को इस यात्रा का कार्यक्रम स्थगित रहा और एक दिन का ब्रेक लिया गया था. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में शेखपुरा से इस यात्रा की आज फिर से शुरुआत हो गई है. इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को इस सरकार को बदलना है. उन्होंने बताया कि दोपहर दो बजे के बाद राहुल गांधी फिर से जुड़ेंगे.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर इस खटारा सरकार को भगाना है. इसके बाद बिहार की तरक्की होगी, बिहारियों की तरक्की होगी. ऐसा बिहार बनाया जाएगा जिसमें पढ़ाई, दवाई और कमाई के लिए बिहार के लोगों को बाहर नहीं जाना पड़े. 

28 अगस्त से जुड़ेंगे अखिलेश यादव 

बताया गया कि इस यात्रा को और दमदार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव 28 अगस्त को सीतामढ़ी, बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल होंगे. कांग्रेस का मानना है कि अखिलेश यादव के इस यात्रा से जुड़ना कथित वोट चोरी के खिलाफ चल रहे इस आंदोलन को और मजबूत करेगा. 

Also read: तेजस्वी यादव ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- सरकार नेताओं को टॉर्चर कर रही है… 

एक सितंबर को होगा समापन 

यह यात्रा आज शेखपुरा से शुरू हुई है और मुंगेर तक जाएगी. मुंगेर में रात्रि विश्राम होगा. उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है. इस यात्रा में इंडिया गठबंधन में शामिल घटक दलों के नेता भी शामिल हैं. 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का पूरा सफर होगा. एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel