19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव ने केंद्र पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- सरकार नेताओं को टॉर्चर कर रही है… 

Tejashwi Yadav on NDA: आरजेडी नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान जनता से मिले व्यापक समर्थन का दावा किया. उन्होंने एनडीए सरकार पर कारखाना, शिक्षा और स्वास्थ्य में विफल रहने का आरोप लगाया और कहा कि आगामी चुनाव में जनता परिवर्तन लाकर खटारा सरकार से मुक्ति दिलाएगी.

Tejashwi Yadav on BJP: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान जनता से भरपूर समर्थन मिल रहा है और जनता आगामी विधानसभा चुनाव में परिवर्तन करेगी. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता खटारा सरकार से मुक्ति चाहती है. 

तेजस्वी यादव ने क्या कहा ? 

पटना में राबड़ी आवास से बाहर निकलते वक्त मीडिया से बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता जागरूक है और अपने मताधिकार को समझती है. इस यात्रा को जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और चुनाव आयोग की मिलीभगत से वोटर लिस्ट में हेरफेर और वोट चोरी की जा रही है, जिसका पर्दाफाश हो चुका है. उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार को करारा जवाब देगी. 

तेजस्वी ने सरकार पर लगाया आरोप 

एनडीए सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य में कोई कारखाना, शुगर मिल या जूट मिल शुरू नहीं हुआ है, जिससे जनता हताश और परेशान है. शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर भी तेजस्वी ने गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि लोगों की सुनवाई नहीं हो रही और बिहार की जनता अब इस खटारा सरकार से मुक्ति चाहती है.

Also read: सभा में जुटी महिलाओं की भीड़ लेकिन प्रशांत किशोर को नहीं पहचान पाई

तेजस्वी ने किया बड़ा दावा 

तेजस्वी के अनुसार इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता परिवर्तन लाएगी और एक नए बिहार का निर्माण करेगी. केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नए बिल पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बिल के जरिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) और प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) जैसे कानूनों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं को टॉर्चर कर रही है. उन्होंने कहा कि देश को बनाने का काम करना चाहिए, लेकिन ये लोग बिगाड़ रहे हैं. 

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel