21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी सूची, जानिए किसे कहां से बनाया गया उम्मीदवार

Bihar Election 2025: आम आदमी पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी सूची जारी की है. इसमें 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी इस बार बिना किसी गठबंधन के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रही है.

Bihar Election 2025: आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की है. इस सूची में कुल 12 नाम शामिल हैं, जो आज नामांकन दाखिल करेंगे. इनमें कुमार कुणाल को मधुबनी, रानी देवी को सीतामढ़ी, आशा सिंह को खजौली, गौरीशंकर को फुलपरास, बृज भूषण उर्फ नवीन को सुपौल, मोहम्मद मुंतजिर आलम को अमौर, प्रीतम कुमार को पीरपैती, श्रवण घुईया को कुटुम्बा, सचितानंद श्याम को गौरा बौराम, अनिल कुमार को गया टाउन, राहुल राणा को सिकंदरा और रामाशीष यादव को जमुई से उम्मीदवार बनाया गया है.

Image 250
आम आदमी पार्टी की चौथी सूची

नया विकल्प बनने की कोशिश में केजरीवाल की पार्टी

इससे पहले 18 अक्टूबर को पार्टी ने तीसरी सूची जारी की थी, जिसमें 50 उम्मीदवारों के नाम थे. आम आदमी पार्टी इस बार किसी भी गठबंधन के बिना स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरी है. पार्टी का लक्ष्य बिहार की राजनीति में एक नया विकल्प देना है.

भाजपा, जदयू, राजद, कांग्रेस, वाम दल, एआईएमआईएम, वीआईपी, जन सुराज और बसपा जैसी राजनीतिक पार्टियों के बीच आम आदमी पार्टी को अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराना एक बड़ी चुनौती होगी.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

स्टार प्रचारकों की लिस्ट में कौन-कौन

इसके साथ ही पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी घोषित की है. इसमें दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर है, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान, संजय सिंह, आतिशी, अमन अरोड़ा, संदीप पाठक, सत्येंद्र जैन, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय और अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी शामिल किया गया है. ये सभी नेता बिहार के विभिन्न इलाकों में जाकर पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे.

इसे भी पढ़ें: मैथिली ठाकुर सबसे युवा तो हरिनारायण सिंह सबसे उम्रदराज उम्मीदवार, जानिए फर्स्ट फेज के उम्मीदवारों का पूरा लेखा-जोखा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel