Top Selling SUV: भारत में एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. इन कारों में ग्राहकों की दिलचस्पी अधिक देखी जा रही है. इसी का नतीजा है कि साल 2023 में जनवरी से दिसंबर तक करीब 41.08 लाख एसयूवी कारों की बिक्री हुई. हालांकि, साल 2022 में 37.92 लाख एसयूवी कारें बेची गई थीं. इनमें से तीन टॉप की ऐसी कारें भी हैं, जिनकी अब तक की बिक्री 10 लाख इकाइयों से पार कर गई है. इन कारों में मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और हुंडई क्रेटा शामिल हैं.
जापान को पछाड़कर भारत बना तीसरा सबसे बड़ा बाजार
भारत में एसयूवी कारों की तेजी से बढ़ती मांग का ही नतीजा है कि पूरी दुनिया में जापान को पछाड़कर भारत तीसरा सबसे बड़ा बाजार बन गया है. पहले और दूसरे स्थान पर अमेरिका और चीन हैं. जापान अब चौथे स्थान पर पहुंच गया है. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो भारतीय कार बाजार में एसूयवी कारों की हिस्सेदारी बढ़कर करीब 50 फीसदी तक पहुंच गई है. इन्हीं एसयूवी कारों में मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा स्कॉर्पियो और हुंडई क्रेटा ने 10 लाख यूनिट बिक्री के आंकड़े को पार करके एक नया रिकॉर्ड कायम किया है.
मारुति सुजुकी ब्रेजा
देश में आम आदमी के लिए कार बनाने वाली मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी ब्रेजा कार को भारतीय बाजार में साल 2016 में लॉन्च किया था. इसके 6 साल बाद उसने इसे अपडेट करके बाजार में पेश किया. एक्स शोरूम में इस कार की कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 14.14 लाख रुपये तक जाती है. स्टाइल, कम्फर्टेबल, परफॉर्मेंस और कैपिसिटी के मामले में यह एक पूरा पैकेज है. मारुति ब्रेजा में अब के15सी 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 103 पीएस की अधिकतम पावर और 137 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है. इसके अलावा, कंपनी ब्रेजा को सीएनजी किट के साथ भी बेचती है. मारुति ने साल 2016 से लेकर अब तक इसकी करीब 10 लाख इकाइयों की बिक्री करने में कामयाबी हासिल की है.
हुंडई क्रेटा
इसके बाद टॉप सेलिंग कारों में हुंडई क्रेटा का नंबर आता है. दक्षिण कोरियाई कार कंपनी हुंडई इंडिया ने इस एसयूवी कार को साल 2015 के दौरान भारत में लॉन्च किया था. फिलहाल, कंपनी ने जनवरी 2024 में क्रेटा फेसलिफ्ट को बाजार में उतारा है. हुंडई क्रेटा दो वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें स्टैंडर्ड और स्पोर्टी एन लाइन शामिल हैं. एक्स शोरूम में इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 20.15 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, स्पोर्टियर क्रेटा एन लाइन की कीमत 16.82 लाख रुपये से 20.45 लाख रुपये के बीच है. हुंडई क्रेटा एसयूवी को तीन अलग-अलग विकल्पों के साथ पेश करती है. इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन शामिल है. इन इंजनों के साथ, कई ट्रांसमिशन विकल्प भी पेश किए जाते हैं. इनमें मैनुअल, डीसीटी और आईएमटी ट्रांमिशन शामिल हैं. इसके अलावा, हुंडई अपनी इस पॉपुलर एसयूवी क्रेटा के ईवी वर्जन पर भी काम कर रही है, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो
भारत में 10 लाख से अधिक यूनिट की बिकने वाली एसयूवी में महिंद्रा स्कॉर्पियो तीसरे स्थान पर है. कंपनी ने इसे साल 2022 में लॉन्च किया था. स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में बहुत पसंद किया गया है. महिंद्रा इस एसयूवी को दो वेरिएंट में बेचती है. इसका एक वेरिएंट स्कॉर्पियो क्लासिक के रूप में बिकती है, जबकि इसका दूसरा वेरिएंट स्कॉर्पियो एन है. एक्स शोरूम में स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 17.35 लाख रुपये तक जाती है. वहीं, स्कॉर्पियो एन की कीमत 13.60 लाख रुपये से 24.54 लाख रुपये के बीच है. एसयूवी पावरफुल इंजनों से लैस है. इसमें स्कॉर्पियो-एन के लिए एक पेट्रोल एडिशन भी शामिल है और एडवांस ट्रांसमिशन के साथ स्कॉर्पियो विभिन्न इलाकों में मजबूत प्रदर्शन प्रदान करती है, जिससे यह साहसिक उत्साही लोगों के बीच पसंदीदा बन जाती है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 173 एचपी की अधिकतम पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 2.0-लीटर टर्बो इंजन द्वारा संचालित पेट्रोल वेरिएंट में भी पेश किया गया है, जो 203 एचपी और 380 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. इन इंजन विकल्पों को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जा सकता है. वहीं, स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 132 एचपी और 300 एनएम टॉर्क का जेनरेट करता है, जो 6-स्पीड मैनुअल के साथ जुड़ा हुआ है.
हाईवे पर लेन से भटकने नहीं देगी महिंद्रा थार 5-डोर, एडीएएस टेक्नोलॉजी से हो गई लैस
फोर्ड की ये कार नहीं बवंडर है! टोयोटा फॉर्च्यूनर से चैलेंज देने फिर आ रही है भारत
Driving License: लर्निंग के बाद कितने दिनों में बन जाएगा पक्का लाइसेंस, जानें क्या कहता है नियम?