भारत में बजट से लेकर महंगे SUV की डिमांड काफी देखने को मिलती है. ऐसे में Mercedes-Benz India ने भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी फेमस G-Class रेंज में एक नया दमदार मॉडल Mercedes-Benz G450d SUV डीजल वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है. जिससे अब G-Class लाइनअप में तीनों इलेक्ट्रिक, पेट्रोल और डीजल वेरिएंट उपलब्ध हो गई है. Mercedes-Benz G450d को कंपनी का अब तक का सबसे दमदार और पावरफुल SUV माना जा रहा है. तो फिर चलिए जानते हैं इस नए मॉडल की क्या है कीमत और इसमें क्या है खास फीचर.
Mercedes-Benz G450d की क्या है कीमत?
Mercedes-Benz G450d की कीमत कि बात करें, तो कंपनी ने अपने इस नए मॉडल को 2.9 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है. वहीं, Mercedes-Benz अपने इस नए मॉडल की सिर्फ 50 यूनिट्स ही पहले बैच में ऑफर कर रही है. इस नए SUV मॉडल को CBU के जरिए भारत में खरीदा जाएगा.
Mercedes-Benz G450d में कैसा है डिजाइन?
डिज़ाइन के ममले में, G450d, G400d के क्लासिक सिल्हूट को बरकरार रखता है. मर्सिडीज ने अपने नए मॉडल को अलग दिखने के लिए इसमें कुछ अपडेट्स दिए हैं. फ्रंट ग्रिल में तीन की जगह अब चार क्रोम-फिनिश हॉरिजॉन्टल स्लैट्स और नए डिजाइन वाले फ्रंट और बैक बंपर दिए गए हैं. यह 20 इंच के AMG अलॉय व्हील्स पर चलता है, जो हाई-शाइन सतह के साथ हाई-ग्लॉस ब्लैक रंग में तैयार किए गए हैं. इंटीरियर डिजाइन कि बात करें तो, गाड़ी के अंदर लेटेस्ट MBUX NTG7 इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें 12.3-इंच का ड्यूल-स्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले सेटअप, जिसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए और दूसरा इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दिया गया है. इसमें MBUX (Mercedes-Benz User Experience) सिस्टम है, जो वॉइस कमांड, नेविगेशन, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट के साथ आता है. इसके अलावा टू-टोन नैप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री, एंबियंट लाइटिंग और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ 3D Burmester ऑडियो सिस्टम दिया गया है.
Mercedes-Benz G450d में कैसा है परफॉर्मेंस?
पहले से भारत में उपलब्ध G350d और G400d मॉडल्स की तुलना में Mercedes-Benz G450d का परफॉर्मेंस काफी दमदार है. इसमें 3.0L, 6-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन है, जो लगभग 362bhp की पावर और 750Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन 48-वोल्ट माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम से जुड़ा है, जो जरूरत पड़ने पर एक्स्ट्रा 20hp बूस्ट ऑफर करता है. यह इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है, जो गाड़ी को स्मूद और ताकतवर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता है. स्पीड कि बात करें तो इस मॉडल की टॉप स्पीड 210km/h है.
मर्सिडीज-बेंज का दावा है कि G450d केवल 5.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जबकि टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है. यह एक्सल के बीच 241mm का ग्राउंड क्लीयरेंस ऑफर करता है और 700cm गहरे पानी में भी चल सकता है. इसके अलावा सुरक्षा के मामले में G450d Mercedes में 6 एयरबैग्स, लेवल 2 ADAS, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, लेन-कीपिंग असिस्ट, एडाप्टिव डंपिंग और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम जैसी एडवांस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजीज दी गई हैं.
Mercedes-Benz G450d को शुरुआती कीमत क्या है?
भारत में Mercedes-Benz G 450d की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 2.9 करोड़ रुपये रखी गई है.
भारत में Mercedes-Benz G450d के कितने यूनिट्स बिकेंगे?
भारत में Mercedes-Benz G450d के सिर्फ 50 यूनिट्स ही बिकेंगे.
Mercedes-Benz G450d में दिया गया इंजन कितना का टॉर्क जेनरेट करता है?
Mercedes-Benz G450d में 3.0-लीटर इनलाइन-6 डीजल इंजन दिया गया है, जो करीब 362 bhp की पावर और 750 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
₹5 लाख से शुरू! 2025 की टॉप 5 हैचबैक कारें जिनकी बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड
टाटा नेक्सन ने तोड़ा रिकॉर्ड, बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, देखें सितंबर 2025 की टॉप 5
Nissan Tekton Vs Renault Duster: कौन-सी SUV दिखने में है बेहतर?

