12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

6GB रैम के साथ आया HTC का यह प्रीमियम स्मार्टफोन, जानें खूबियां…!

ताइवान की टेककंपनी एचटीसीने अपना पहला बेजल लेसहैंडसेट HTC U11+ भारत में पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6 इंच का डिस्प्ले 18:9 एेस्पेक्ट रेशियो के साथ है. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है, जो 2.45 गीगाहर्ट्ज पर काम करता है. यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर […]

ताइवान की टेककंपनी एचटीसीने अपना पहला बेजल लेसहैंडसेट HTC U11+ भारत में पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन में 6 इंच का डिस्प्ले 18:9 एेस्पेक्ट रेशियो के साथ है.

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है, जो 2.45 गीगाहर्ट्ज पर काम करता है. यह फोन एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित है. फोन में 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज है, जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है.

HTC का दावा है कि U11+ में कंपनी के सभी हैंडसेट्स से सबसे तेज बूमसाउंड है, जिसकी आवाज 30 फीसदी ज्यादा तेज है और यह एचटीसी यूसोनिक इयरबड्स के साथ आता है, जो एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर से लैस है़. इस डिवाइस में 3,920 एमएएच की बैटरी लगी है और यह आइपी 68 सर्टिफिकेशन के साथ वाटर आैर डस्ट रेजिस्टेंट है.

कंपनी की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, HTC U11+ भारत में फिलहाल केवल अमेजिंग सिल्वर कलर में उपलब्ध होगा. वहीं, बताया जाता है कि इसका सेरैमिक ब्लैक कलरवेरिएंट भी जल्द ही बाजार में आयेगा.

कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी 3.1, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, एनएफसी, डीएलएनए और मीराकास्ट जैसे फीचर्स हैं. फोन के रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर हैं.

भारत में HTC U11+ की कीमत 56,990 रुपये रखी गयी है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर उपलब्ध है. प्रीमियम रेंज का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy S8 और Apple iPhone 8 को टक्कर दे सकता है.

HTC U11+ के फीचर्स

डिस्प्ले : 6.00 इंच
रिजॉल्यूशन : 1440×2560 पिक्सल
प्रोसेसर : 2.45 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर
ओएस : एंड्रॉयड 8.0
रैम : 6GB
स्टोरेज : 128GB
फ्रंट कैमरा : 8MP
रियर कैमरा : 12MP
बैटरी : 3930 mAh
डाइमेंशन : 158.5×74.9×8.5 mm
वजन: 188 gm

यह भी पढ़ें –

20MP फ्रंट कैमरे साथ आया यह स्मार्टफोन, कीमत 10 हजार से कम…!

Sony ने लांच किया Xperia L2 स्मार्टफोन, इसका कैमरा है खास! जानें…

4GB रैम के साथ आया Xiaomi Redmi 5 स्मार्टफोन, इसका कैमरा है शानदार, जानें अन्य खूबियां…!

Vivo लाया दुनिया का पहला अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्मार्टफोन X20 Plus UD, जानें खूबियां…

फेस अनलॉक फीचर वाला Oppo A83 स्मार्टफोन लांच, जानें इसकी खूबियां…!

Nokia 3310 का 4G वेरिएंट लांच, इसके फीचर्स जान खुश हो जायेंगे…!

सबसे सस्ता फोन, कीमत 250 रुपये से भी कम, जानें…

Honor 9 Lite : 4GB रैम और 4 कैमरों के साथ आया बजट स्मार्टफोन, जानें…!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें