TVS की बहुप्रतीक्षित बाइक Apache RR 310 भारत में लांच हो गयी है. कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.05 लाख रुपये रखी है.
बाइक की खासियत इसमें लगा 313 सीसी दमदार इंजन है,जो 160 Kmph की टॉप स्पीड देता है. यह बाइक 2.9 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की की रफ्तार पकड़ लेती है.
टीवीएस की इस बाइक में 313 सीसी की सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 34 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक का इंजन 6 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है.
यह बाइक अकूला 310 पर आधारित है. कंपनी ने इसे 2016 आॅटो एक्सपो में शोकेस किया था.
टीवीएस की इस बाइक के फ्रंट में 300एमएम और रियर में 240एमएम के ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है.
सुरक्षा की दृष्टि से इस बाइक में ABS सिस्टम दिया गया है. माना जाता है कि यह बाइक KTM Duke, Benelli, Kawasaki Ninja को कड़ी टक्कर देगा.
बाइक के लिए बुकिंग जल्द ही शुरू की जायेगी.
टीवीएस मोटर्स के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर सुदर्शन वेणू का कहना है कि नयी अपाचे आरआर 310 जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट में भी लांच की जायेगी.