2026 Tata Punch Facelift Price: Tata Motors ने अपने नये 2026 Tata Punch Facelift को लॉन्च कर इंडियन ऑटो मार्केट में तहलका मचा दिया है. लॉन्च से पहले ही टाटा की ये गाड़ी सुर्खियों में बनी हुई थी, लेकिन अब लॉन्च होने के बाद इसके डिजाइन, फीचर्स और सेफ्टी लेवल को देखकर हर कोई हैरान है. 5.59 लाख रुपये से शुरू होकर 10.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक कीमत वाली इस माइक्रो SUV में इस बार सबसे ज्यादा इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन्स पेट्रोल, CNG, ऑटोमैटिक और यहां तक कि टर्बो-पेट्रोल भी दिए गए हैं. ऐसे में यह माइक्रो SUV अब सिर्फ बजट कार नहीं रही, बल्कि ज्यादा पावर, ज्यादा टेक्नोलॉजी और पहले से कहीं ज्यादा ऑप्शन और फीचर्स के साथ ग्राहकों को लुभाने आ गई है. अगर आप भी इस गाड़ी को खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर यहां वेरिएंट के हिसाब से कीमत की जानकारी दी गई है.
2026 टाटा पंच फेसलिफ्ट रेवोट्रॉन पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स
- Smart – 5.59 लाख रुपये
- Pure – 6.49 लाख रुपये
- Pure+ – 6.99 लाख रुपये
- Pure+ S – 7.34 लाख रुपये
- Adventure – 7.59 लाख रुपये
- Adventure S – 7.94 लाख रुपये
- Accomplished – 8.29 लाख रुपये
- Accomplished+ S – 8.99 लाख रुपये
पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट्स
- Pure+ – 7.54 लाख रुपये
- Pure+ S – 7.89 लाख रुपये
- Adventure – 8.14 लाख रुपये
- Adventure S – 8.94 लाख रुपये
- Accomplished – 8.84 लाख रुपये
- Accomplished+ S – 9.54 लाख रुपये
सीएनजी मैन्युअल वेरिएंट्स प्राइस
- Smart – 6.69 लाख रुपये
- Pure – 7.49 लाख रुपये
- Pure+ – 7.99 लाख रुपये
- Pure+ S – 8.34 लाख रुपये
- Adventure – 8.59 लाख रुपये
- Adventure S – 8.94 लाख रुपये
- Accomplished – 9.29 लाख रुपये
- Accomplished+ S – 9.54 लाख रुपये
सीएनजी (ऑटोमैटिक) कीमत
- Pure+ – 8.54 लाख रुपये
- Adventure – 9.14 लाख रुपये
- Adventure S – 9.49 लाख रुपये
- Accomplished+ S – 10.54 लाख रुपये
टर्बो पेट्रोल वेरिएंट प्राइस
- Adventure – 8.29 लाख रुपये
- Accomplished+ S – 9.79 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: पुराने मॉडल से कितना आगे निकला 2026 Tata Punch Facelift? देखें ये 5 बड़े अपग्रेड
यह भी पढ़ें: 5.20 लाख की ये गाड़ी 15 सालों से कर रही लोगों के दिलों पर राज, जानिए क्यों आज भी है नंबर 1 माइक्रोवैन

