9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5.20 लाख की ये गाड़ी 15 सालों से कर रही लोगों के दिलों पर राज, जानिए क्यों आज भी है नंबर 1 माइक्रोवैन

Maruti Suzuki Eeco: मारुति सुजुकी ईको आज भी भारत की सबसे पसंद की जाने वाली यूटिलिटी माइक्रोवैन बनी हुई है. मारुति के इस गाड़ी को साल 2010 में भारत में लॉन्च किया गया था और ये पिछले 15 सालों से भारतीय सड़कों पर दौड़ रही है. आइए आपको वो खास वजहें बताते हैं, जिनके चलते यह गाड़ी आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है.

Maruti Suzuki Eeco: परिवारों के साथ-साथ छोटे कारोबारियों और फ्लीट ऑपरेटर्स के बीच एक गाड़ी कई सालों से काफी पॉपुलर है. हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ईको की. ये गाड़ी धीरे-धीरे भारत की सबसे भरोसेमंद और पसंद की जाने वाली माइक्रोवैन बन चुकी है. 2010 में मशहूर मारुति ओम्नी के ऑप्शन के तौर पर लॉन्च हुई मारुति ईको पिछले 15 सालों से भारतीय सड़कों पर दौड़ रही है. इस दौरान इसकी 12 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं, जिससे यह मारुति सुजुकी की सबसे सफल यूटिलिटी गाड़ियों में शामिल हो गई है. आइए जानते हैं वो खास वजहें, जिनके चलते यह गाड़ी आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही है.

किफायती कीमत

Eeco की सफलता की सबसे बड़ी वजह इसकी जेब पर हल्की कीमत है. अपनी कैटेगरी में यह सबसे सस्ती गाड़ियों में गिनी जाती है, इसी कारण छोटे बिजनेस करने वालों को यह ज्यादा पसंद आती है. कम मेंटेनेंस खर्च, सस्ते स्पेयर पार्ट्स और शहरों से लेकर गांवों तक फैला मारुति सुजुकी का सर्विस नेटवर्क इसे चलाना आसान और बिना झंझट वाला बनाता है. कीमत की बात करें तो इसकी एक्स-शोरूम प्राइस करीब 5.20 लाख रुपये है. 

मल्टी-पर्पज गाड़ी है Eeco

Eeco एक ऐसी गाड़ी है जिसे कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह 5-सीटर, कैप्टन सीट्स के साथ 6-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन में मिलती है. यही कारण है कि बड़े परिवारों के लिए भी ये गाड़ी सही रहती है. इसके साथ ही इसका कार्गो और कमर्शियल वर्जन सामान ढोने, डिलीवरी, एंबुलेंस और टैक्सी के तौर पर खूब इस्तेमाल होता है. इसका बॉक्स जैसा डिजाइन और स्लाइडिंग रियर डोर इसे काफी प्रैक्टिकल बनाते हैं. गाड़ी में चढ़ना-उतरना काफी आसान होता है और केबिन में अच्छा हेडरूम व भरपूर इस्तेमाल लायक जगह मिलती है.

इंजन, माइलेज और परफॉर्मेंस

मारुति सुजुकी ईको में 1.2-लीटर का K-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, साथ ही यह फैक्ट्री-फिटेड CNG ऑप्शन में भी आती है. यह इंजन स्मूद चलने और लंबे समय तक टिकाऊ रहने के लिए जाना जाता है. पेट्रोल वर्जन में इसका माइलेज करीब 19.71 किमी/लीटर है, जबकि CNG वर्जन में लगभग 26.78 किमी/किलो का माइलेज मिलता है. रियर-व्हील-ड्राइव होने की वजह से भारी सामान ढोते समय, खासकर कमर्शियल इस्तेमाल में, यह बेहतर हैंडलिंग देता है. सभी वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आता है.

सेफ्टी और नए अपडेट्स

मारुति सुजुकी ईको के नए मॉडल्स में अब ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और सभी यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट मिलते हैं. इसके अलावा यह E20 फ्यूल कंप्लायंट भी है, यानी आने वाले समय के हिसाब से यह गाड़ी पूरी तरह तैयार है.

यह भी पढ़ें: किफायती 14 सीटर वाली गाड़ी, बड़ी फैमिली के लिए है परफेक्ट सवारी, पिकनिक हो या लंबी ट्रिप सब घूमेंगे एक साथ

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel