Force Traveller 3350 Super: सर्दियों के इस सुहाने मौसम में अब कई लोग अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ पिकनिक या रोड ट्रिप पर जाने का प्लान बनाएंगे. हालांकि, ये प्लान कई लोगो का अधूरा रह जाता है. क्योंकि, उनके पास बड़ी फैमिली को साथ में लेकर जाने के लिए कोई परफेक्ट व्हीकल नहीं होती. ऐसे में कहीं भी जाने के लिए 3-4 गाड़ियां करनी पड़ जाती हैं, जिससे पूरा परिवार साथ में ट्रिप इंजॉय भी नहीं कर पाता है और खर्चे अलग बढ़ जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी इसी कारणों से अपनी फैमिली के साथ कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो फिर खुश हो जाइए. क्योंकि, आपका सपना अब Force Traveller 3350 Super पूरा करेगा. यह 14 सीटर गाड़ी है, जिसमें आराम से 14 लोग बैठ सकते हैं.
पूरी फैमिली एक साथ हो जाएगी फिट
Force Traveller 3350 Super को खास बड़ी फैमिली और लंबी ट्रिप्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें 14 लोग एक साथ आराम से बैठ कर ट्रैवल कर सकते हैं. यानी कि आप आराम से अपनी पूरी फैमिली के साथ ट्रिप को इंजॉय कर सकते हैं. इतना ही नहीं, बड़ी सीटर के साथ यह गाड़ी काफी स्पेसियस भी है. इसमें लगेज रखने के लिए भी काफी जगह दी गई है, जिससे 14 लोगो के बैठने के साथ उनका सामान भी आसानी से फिट हो सकता है.
कीमत भी पॉकेट फिट
इस 14 सीटर गाड़ी की शुरुआती 16.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत है. हालांकि, इस गाड़ी की कीमत वेरिएंट, फीचर्स, कलर और शहर के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.
इंजन और परफॉर्मेंस
Force Traveller 3350 Super में 2596 CC का 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 115bhp की पावर और 350nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा, इसके 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सिंक्रोमेश क्लच लंबी ट्रिप्स के लिए जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हैं. इतना ही नहीं, इस गाड़ी के सस्पेंशन सिस्टम को आरामदायक सफर के लिए डिजाइन किया गया है. इसका ब्रेकिंग सिस्टम स्ट्रॉन्ग और भरोसेमंद है, जिससे हर तरह की कंडीशन में बेहतर स्टॉपिंग पावर देता है. यानी सफर के दौरान सुरक्षा से कोई समझौता नहीं.
यह भी पढ़ें: शादी-ब्याह में रिश्तेदार हों या पिकनिक का प्लान, टाटा की ये 9-सीटर कार बना देगी हर सफर आसान

