13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्दियों में क्यों रूठ जाती है बाइक? क्या ठंड से फेल हो जाता है सेल्फ और किक? जानिए असरदार उपाय

Bike Starting Tips: ठंड में बाइक का सेल्फ और किक फेल हो जाता है? जानें चोक, क्लच ट्रिक और स्पार्क प्लग जांच जैसे आसान उपाय जो इंजन को तुरंत स्टार्ट करने में मदद करेंगे

Bike Starting Tips: सर्दियों में बाइक स्टार्ट करना अक्सर सिरदर्द बन जाता है. इंजन ऑयल गाढ़ा हो जाने और बैटरी की क्षमता घटने से सेल्फ और किक दोनों जवाब दे जाते हैं. यह समस्या खासकर उन लोगों के लिए बड़ी परेशानी है जो सुबह-सुबह ऑफिस या काम पर निकलते हैं. ऐसे में कुछ तकनीकी उपाय अपनाकर बाइक को आसानी से स्टार्ट किया जा सकता है और इंजन की उम्र भी बढ़ाई जा सकती है.

क्या है वजह?

भारत में सर्दियों के मौसम में तापमान गिरने के साथ ही वाहनों की परफॉर्मेंस प्रभावित होती है. बाइक का इंजन ठंड में ज्यादा प्रतिरोध झेलता है क्योंकि ऑयल गाढ़ा हो जाता है और बैटरी का चार्ज तेजी से कम होता है. यही वजह है कि सुबह बाइक स्टार्ट करने में कई बार बार-बार कोशिश करनी पड़तीहै.

आजमाएं ये टिप्स

1. स्पार्क प्लग की जांच

ठंडी मौसम में बाइक स्टार्ट न होने की सबसे आम वजह स्पार्क प्लग पर नमी या कार्बन का जमाव होता है. अगर इंजन बार-बार फेल हो रहा है, तो प्लग को निकालकर सूखे कपड़े से साफ करें और फिर से लगाएं. साथ ही, कोशिश करें कि रात में बाइक को खुले में न छोड़ें- कवर करने से बैटरी और इंजन दोनों ठंड और ओस से सुरक्षित रहते हैं.

2. क्लच ट्रिक आजमाएं

सुबह के समय गियरबॉक्स अक्सर जाम महसूस होता है. इसे आसान बनाने के लिए बाइक को न्यूट्रल में रखें, क्लच पूरी तरह दबाएं और फिर किक मारें. क्लच दबाने से गियरबॉक्स इंजन से अलग हो जाता है, जिससे क्रैंकशाफ्ट को घूमने में कम रुकावट मिलती है और बाइक जल्दी स्टार्ट हो जाती है.

3. चोक का इस्तेमाल कारगर

ठंडे इंजन को स्टार्ट करने के लिए हवा से ज्यादा ईंधन की जरूरत होती है. ऐसे में चोक खींचने से पेट्रोल की मात्रा बढ़ जाती है और इंजन पहली-दूसरी कोशिश में ही चालू हो जाता है. ध्यान रखें कि बाइक स्टार्ट होने के लगभग 30 सेकंड बाद चोक बंद कर दें, ताकि इंजन स्मूथ चले और फ्यूल की बर्बादी न हो.

4. बिना इग्निशन के किक

एक और असरदार तरीका है- इग्निशन ऑफ रखकर 3 से 4 बार खाली किक मारना. इससे सिलेंडर में जमा गाढ़ा तेल थोड़ा पतला हो जाता है और इंजन के हिस्सों में लुब्रिकेशन फैल जाता है. इसके बाद जब आप चाबी ऑन करके किक मारेंगे, तो बाइक आसानी से स्टार्ट होगी. यह बैटरी और सेल्फ स्टार्ट दोनों की उम्र बढ़ाने में भी मदद करता है.

इंजन पर बढ़ता है दबाव

दैनिक जीवन में यह समस्या सीधे यूजर्स को प्रभावित करती है. ऑफिस जाने वाले लोग समय पर निकल नहीं पाते और कई बार बैटरी डिस्चार्ज होने से अतिरिक्त खर्च भी उठाना पड़ताहै. लगातार फेल स्टार्टिंग से इंजन पर दबाव बढ़ता है और उसकी परफॉर्मेंस पर असर पड़ताहै.

क्लच और चोक का खेल

ऑटोमोबाइल इंजीनियरों के मुताबिक ठंडे मौसम में इंजन को स्टार्ट करने के लिए ज्यादा फ्यूल की जरूरत होती है. यही कारण है कि चोक का इस्तेमाल कारगर साबित होता है. वहीं, बिना इग्निशन के किक मारने से ऑयल पतला होकर सिलेंडर में फैल जाता है, जिससे इंजन आसानी से घूमता है. क्लच ट्रिक गियरबॉक्स का दबाव कम करती है और स्पार्क प्लग की सफाई करंट प्रवाह को बेहतर बनाती है.

बढ़ेगी बाइक की लाइफ भी

ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि बाइक को रात में खुले में रखने से बचना चाहिए. कवर का इस्तेमाल करने से बैटरी और इंजन ठंड और नमी से सुरक्षित रहते हैं. साथ ही, समय-समय पर स्पार्क प्लग और बैटरी की जांच करना बेहद जरूरी है. यह न केवल स्टार्टिंग की समस्या को कम करता है बल्कि बाइक की लाइफ भी बढ़ाता है.

भविष्य में ऑटो कंपनियां ठंडे मौसम के लिए एडवांस्ड बैटरी और स्मार्ट इंजन ऑयल पर काम कर रही हैं. फिलहाल यूजर्स को इन आसान टिप्स का पालन करके सर्दियों में बाइक स्टार्टिंग की समस्या से राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: बार-बार बदलनी पड़ रही है कार की बैटरी? जानिए इसकी असली वजह और समाधान

यह भी पढ़ें: OTP नहीं मिल रहा? तुरंत बदलें RC और DL का मोबाइल नंबर, ये है आसान तरीका

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए rajeev.kumar@prabhatkhabar.in पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel