12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Skoda Kushaq Facelift से लेकर Renault Duster तक, जनवरी 2026 में लॉन्च होंगी ये 5 नई SUVs, देखें पूरी लिस्ट

Mahindra और Tata ने साल की शुरुआत में अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च कर दी है. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि नई Renault Duster, Toyota Urban Cruiser EV और Skoda Kushaq facelift जैसी तगड़ी SUVs भी जनवरी 2026 में लॉन्च होने वाली हैं. आइए जानते हैं पूरी लिस्ट और इनके कन्फर्म लॉन्च डेट्स.

January 2026 New SUV Launch List: कैलेंडर ईयर 2025 में जबरदस्त बिक्री दर्ज करने के बाद भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अब जनवरी 2026 में कई नए और दमदार मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है. साल की शुरुआत नई Mahindra XUV 7XO और 2026 Tata Punch के लॉन्च से हो चुकी हैं, लेकिन कंपनियां अभी यहीं रुकने वाली नहीं हैं. आने वाले दिनों में Skoda Kushaq फेसलिफ्ट से लेकर नई Renault Duster तक कुल पांच नई SUV लॉन्च होने वाली हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट (Skoda Kushaq Facelift)

Skoda Kushaq कंपनी की India 2.0 सीरीज की एक सफल कार रही है, जो नए MQB-A0-IN प्लेटफॉर्म पर बनी है. जून 2021 में लॉन्च होने के बाद से इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए थे. लेकिन अब Skoda 19 जनवरी को भारत में नई अपडेटेड Kushaq लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा, नया लुक और कई दूसरे अपडेट मिलने की उम्मीद है.

टोयोटा अर्बन क्रूजर EV (Toyota Urban Cruiser EV)

टोयोटा भारत में अपनी पहली बैटरी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी की यह मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV Urban Cruiser EV होगी, जो तेजी से बढ़ रहे EV मार्केट में टोयोटा की पकड़ को मजबूत करेगी. हाइब्रिड कारों के साथ-साथ यह नया इलेक्ट्रिक मॉडल 20 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

निसान ग्रेवाइट बी-एमपीवी (Nissan Gravite B-MPV)

Nissan अभी भारत में तीन नए SUV मॉडल लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इसमें एक एंट्री-लेवल B-MPV, Tekton C-SUV और 2027 तक एक बड़ा 7-सीटर SUV शामिल हैं. सबसे पहले मार्केट में आएगा Gravite B-MPV, जिसकी लॉन्च डेट 21 जनवरी तय है.

रेनो डस्टर (Renault Duster)

जनवरी 2026 की शायद सबसे ज्यादा चर्चित लॉन्च ये कार होने वाली है. नई जनरेशन Renault Duster SUV 26 जनवरी को भारत में आने वाली है. नई Duster अब पुराने प्रतिद्वंदियों जैसे Hyundai Creta के साथ फिर से मुकाबला करेगी, लेकिन इस बार नए लुक और कई अपग्रेड्स के साथ.

वोल्क्सवैगन टैरॉन (Volkswagen Tayron)

Volkswagen जल्द ही भारत में अपनी 7-सीटर SUV Tayron लॉन्च करने वाला है. इसकी लॉन्च डेट 28 जनवरी तय है. Tiguan AllSpace का उत्तराधिकारी होने के नाते, Tayron अपने साइज, लग्जरी और फीचर्स में एक कदम आगे रहेगा. इसकी एक्स-शोरूम कीमत लगभग 50-55 लाख रुपये होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: हर बजट में फिट होगी Punch Facelift, टाटा ने रिवील की सभी वेरिएंट्स की प्राइस

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel