जूलरी लेने के लिए तीन महिलाएं गुरुवार की शाम सोनबाद स्थित एक जूलरी दुकान पहुंचीं. दो महिलाओं को दुकानदार गहने दिखा रहा था, जबकि एक महिला उसके पीछे बैठी थी. इस दौरान सामान देख रही महिला ने बहुत की चालाकी से प्लास्टिक के रैपर से चांदी के आभूषण को पीछे बैठी महिला को दे दिया. काफी देर तक मोल भाव के बाद सामान लिये बगैर तीनों महिलाएं वहां से निकल गयीं. कुछ देर बाद जब दुकानदार विकास सोनार ने सामानों को मिलाना शुरू किया तो उसे कुछ आभूषण गायब मिले.
सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला
इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी को खंगाला. इस दौरान उसे पता चला कि सामान लेने आई महिलाएं चोरी कर फरार हो गयी हैं. इसके बाद वे उक्त महिलाओं की तलाश में इधर उधर खोजबीन की लेकिन किसी का पता नहीं चल पाया. चोरी गये आभूषण की कीमत 20 हजार के करीब बताया गया है. उन्होंने बेंगाबाद पुलिस को घटना की जानकारी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

