एक तेज रफ्तार पिकअप ने बुधवार को सवारी वाहन में टक्कर मार दी. हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना धनवार थाना क्षेत्र में घोड़थंबा–गोरहंद मुख्य मार्ग पर हरलाई मोड़ के समीप घटी. पिकअप वैन पर जानवर लदे थे. हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद पिकअप वैन सड़क पर ही पलट गयी. दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. जानकारी के अनुसार, नवागढ़ चट्टी पंचायत के झुमरी गांव में आयोजित यज्ञ के प्रचार-प्रसार के लिए एक सवारी वाहन बुधवार की देर शाम घोड़थंबा की ओर गया था. प्रचार कर वाहन लौट रहा था. गोरहंद की ओर से घोड़थंबा आ रही जानवरों से लदी पिकअप वैन ने हरलाई मोड़ के समीप सवारी वाहन में टक्कर मार दी. मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. सवारी वाहन में 10 लोग सवार थे, जिनमें से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में त्रिलोकी चौधरी (उम्र 45 वर्ष, पिता टोकन चौधरी), अर्जुन चौधरी (उम्र 50 वर्ष, पिता बुधन चौधरी), महेंद्र चौधरी (उम्र 30 वर्ष, पिता वकील चौधरी) और सागर कुमार (उम्र 18 वर्ष, पिता केदार चौधरी) हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, सवारी वाहन के चालक ने गाड़ी को संभालने का प्रयास किया, जिससे जान-माल के बड़े नुकसान से बचाव हो सका. सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मानवता का परिचय देते हुए घायलों को वाहन से बाहर निकाला. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए रेफरल अस्पताल धनवार भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है. धनवार पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से सड़क किनारे हटाकर यातायात बहाल कराया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर, लोगों का आरोप है कि पिकअप वैन जेएच 11जी 6686 में तस्करी कर जानवरों ले जाया जा रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

