धनवार थाना क्षेत्र के नकटीटांड़ में जमीन पर बाउंड्री निर्माण को ले बुधवार की दोपहर दो पक्षों में हिंसक संघर्ष हो गया. घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दूसरा घायल हो गया. मृतक 28 वर्षीय कमलेश सिंह हीरोडीह थाना क्षेत्र के मनिकबाद निवासी मुंशी सिंह का पुत्र था. मिली जानकारी के अनुसार, नकटीटांड़ में माले नेता किशोरी अग्रवाल के पूर्वज ने साल 1971 में जमीन खरीदी थी. किशोरी पांच दिन से उस पर बाउंड्री वाल करा रहे थे. आरोप है कि बुधवार को प्रदीप राय आठ-दस लोगों के साथ बाउंड्री का कार्य रोकने पहुंच गये. दोनों पक्षों में तू-तू, मैं-मैं के बाद मारपीट शुरू हो गयी. घटना में किशोरी व कमलेश दोनों जख्मी हो गये. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को रेफरल अस्पताल ले गयी, जहां इलाज के दौरान कमलेश की मौत हो गयी. मृतक के पिता मुंशी सिंह ने बताया कि प्रदीप से कमलेश की दोस्ती थी. बुधवार सुबह वह उनके घर तीन-चार साथियों के साथ आया और कमलेश को साथ लेते गया. देर शाम घटना की जानकारी मिली, तो वह अस्पताल पहुंचे. उनके बेटे की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि कमलेश कई वारदात में जेल जा चुका था. वह हाल ही में जेल से छूटकर आया था. पूछताछ के लिए एक व्यक्ति हिरासत में लिया गया : दूसरी तरफ, जख्मी माले नेता ने रेफरल अस्पताल में इलाज के दौरान बताया कि प्रदीप राय आठ-दस लोगों के साथ जमीन पर पहुंचकर बाउंड्री निर्माण कार्य को रोक कर दीवार गिराने लगा. इस बीच, एक अपराधी ने फायरिंग कर दी. हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे. दोनों तरफ से मारपीट होने लगी, जिसमें वह घायल हो गये. खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिमेश रंजन, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद व सीओ यशवंत कुमार सिन्हा ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों से जानकारी ली. एसडीपीओ ने बताया कि जमीन विवाद में लाठी-डंडे से मारपीट हुई है. एक व्यक्ति कमलेश की मौत हुई है. पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को लाया गया है. तफ्तीश जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

