19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Storm Alert: अटलांटिक महासागर में 255 km की Speed से बढ़ रहा तूफान एरिन, इन द्वीपों पर फ्लड और लैंडस्लाइड अलर्ट

Storm Alert: हैरिकेन एरिन कैटेगिरी-5 का खतरनाक तूफान बन गया है. 255 किमी/घंटा की रफ्तार, कैरेबियाई द्वीपों पर बाढ़ और भूस्खलन का अलर्ट.

Storm Alert: कैरेबियाई द्वीपों में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच हैरिकेन एरिन (Hurricane Erin) शनिवार को तेजी से शक्तिशाली होकर कैटेगिरी-5 के विनाशकारी तूफान में बदल गया. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस खतरनाक चक्रवात से फ्लैश फ्लड, शहरी बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाएं आ सकती हैं. यह इस साल के अटलांटिक हरिकेन सीजन का पहला तूफान है, जिसे सामान्य से कहीं ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. हालांकि, तूफान का सीधा लैंडफॉल नहीं होगा, लेकिन इसका असर कई द्वीपों पर दिखेगा.

Storm Alert Hurricane Erin in Hindi: 255 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवाएं

अमेरिकी राष्ट्रीय हरिकेन केंद्र (NHC) ने बताया कि एरिन की अधिकतम हवाएं 160 मील (करीब 255 किलोमीटर) प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच गई हैं. फिलहाल यह एंगुइला से करीब 135 मील (215 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में है. अमेरिकी वर्जिन आइलैंड्स के सेंट थॉमस और सेंट जॉन में फ्लैश फ्लड अलर्ट जारी हुआ है. वहीं सेंट मार्टिन, सेंट बार्थेलेमी, सिंट मार्टेन और टर्क्स एंड कैकोस आइलैंड्स में ट्रॉपिकल स्टॉर्म वॉच लागू है. एनएचसी ने कहा कि यह तूफान महज 24 घंटे में कैटेगिरी-1 से कैटेगिरी-5 में बदल गया. वैज्ञानिकों का मानना है कि समुद्र के बढ़ते तापमान और ग्लोबल वार्मिंग के चलते तूफानों की तेजी से तीव्रता बढ़ना अब आम हो गया है.

भारी बारिश और भूस्खलन का अलर्ट (Flood Landslide Warning)

एनएचसी ने चेतावनी दी है कि एरिन से प्रभावित क्षेत्रों में 15 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. इसके कारण शहरी बाढ़, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन का खतरा है. तूफान का केंद्र इस वीकेंड पर नॉर्दर्न लीवार्ड आइलैंड्स, वर्जिन आइलैंड्स और प्यूर्टो रिको के पास से गुजरेगा. रविवार की रात तक यह टर्क्स एंड कैकोस आइलैंड्स और दक्षिण-पूर्वी बहामास के करीब पहुंच जाएगा.

पढ़ें: पुतिन ने थमाया ट्रंप को झुनझुना, बजाते पहुंचे अमेरिका! जानें बैठक की 6 बड़ी बातें और भारत पर असर

अमेरिकी तट तक असर (Caribbean Disaster Alert Category 5 Storm)

हालांकि यह तूफान अमेरिकी तट से दूर रहेगा, लेकिन नॉर्थ कैरोलाइना जैसे इलाकों में खतरनाक लहरें और समुद्री कटाव का खतरा रहेगा. अगले हफ्ते तक इसके कारण बहामास, बरमूडा और अमेरिकी ईस्ट कोस्ट पर जानलेवा रिप करेंट्स और हाई वेव्स उठ सकती हैं.

पढ़ें: Pakistan Tragedy: पाकिस्तान में मचा हाहाकार, 48 घंटे में 321 मौतें! लोग बोले–कयामत आ गई

अटलांटिक सीजन और अमेरिकी संकट

पिछले साल भी अटलांटिक क्षेत्र में कई तूफानों ने तबाही मचाई थी, जिनमें हरिकेन हेलेन से अमेरिका में 200 से ज्यादा मौतें हुई थीं. इस बार भी मौसम वैज्ञानिकों ने इसे सामान्य से ज्यादा तीव्र सीजन बताया है. इस बीच अमेरिकी नेशनल ओशिनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) पर बजट कटौती और कर्मचारियों की कमी का असर पड़ा है. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के चलते तूफान की मॉनिटरिंग और पूर्वानुमान पर संकट गहराने की आशंका जताई जा रही है.

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel