11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाकिस्तान में हमास और लश्कर-ए-तैयबा का हाई-प्रोफाइल बैठक, क्षेत्रीय सुरक्षा पर बढ़ी चिंता

Hamas Lashkar Meeting: पाकिस्तान में हमास और लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ नेताओं की सार्वजनिक मुलाकात ने क्षेत्रीय सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. नाजी जहीर और राशिद अली संधू की यह बैठक लगातार बढ़ते तालमेल और भारत विरोधी गतिविधियों की ओर इशारा करती है. विशेषज्ञ इसे ऑपरेशनल और विचारधारात्मक नजदीकी मान रहे हैं.

Hamas Lashkar Meeting: हाल ही में पाकिस्तान में हमास और लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के वरिष्ठ नेताओं की एक सार्वजनिक बैठक हुई. यह सिर्फ एक आम मुलाकात नहीं थी, बल्कि इसे कई विशेषज्ञ एक ऑपरेशनल और विचारधारात्मक नजदीकी के तौर पर देख रहे हैं. यह घटना दिखाती है कि पाकिस्तान में दोनों संगठनों के बीच तालमेल बढ़ रहा है.

Hamas Lashkar Meeting in Hindi: कहां और कैसे हुई बैठक

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह बैठक गुझरांवाला में हुई, जहां हमास के वरिष्ठ कमांडर नाजी जहीर और LeT के कमांडर राशिद अली संधू एक ही मंच पर नजर आए. इस कार्यक्रम का आयोजन पाकिस्तान मार्काजी मुस्लिम लीग (PMML) ने किया था, जिसे आमतौर पर लश्कर का राजनीतिक चेहरा माना जाता है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दोनों नेता एक साथ खड़े दिख रहा है और नाजी जहीर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल था. हालांकि प्रभात खबर ने इस वीडिय सही है या नहीं इसको स्वतंत्र रूप से जांचा नहीं है. (Hamas Lashkar Meeting Pakistan Growing Terror Ties Watch Video in Hindi)

पुराने संबंध और गतिविधियां

नाजी जहीर की पाकिस्तान यात्रा कोई नई बात नहीं है. एनडीटीवी के अनुसार, उसने पिछले कुछ सालों में कई बार पाकिस्तान का दौरा किया है और वहां के इस्लामिस्ट और मिलिटेंट नेटवर्क से जुड़ा है. फरवरी 2025 में उसने पाकिस्तान-निर्देशित कश्मीर (PoK) का दौरा किया जिसमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के कमांडरों के साथ भारत विरोधी रैली में शामिल हुआ.

उसकी पाकिस्तान यात्रा 2023 से चल रही है जब वो कराची और इस्लामाबाद में मीडिया इवेंट और इस्लामिस्ट संगठनों के स्वागत समारोह में दिखाई दिया था. लगातार और सार्वजनिक मुलाकातें यह दिखाती हैं कि हमास के लोग पाकिस्तान में सक्रिय हैं और समान विचारधारा वाले समूहों से रिश्ते बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

क्षेत्रीय सुरक्षा पर असर

यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ा हुआ है. भारत और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से पाकिस्तान आधारित आतंक समूहों और वैश्विक जिहादी नेटवर्क के बीच संबंधों पर नजर रखती रही हैं. पाकिस्तान हमेशा कहता रहा है कि वह अपने यहां आतंकवादियों को पनपने नहीं देता, लेकिन ऐसी सार्वजनिक बैठकें इसके विपरीत संकेत देती हैं. हालांकि इस्लामाबाद ने इस मीटिंग पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर हमास और पाकिस्तान आधारित समूहों के बीच यह तालमेल साझा योजना, संसाधन या संयोजित कार्रवाई में बदलता है, तो क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज से यह गंभीर मुद्दा बन सकता है.

ये भी पढ़ें:

हद में रहे पाकिस्तानी सेना और अपना घर देखे, आरोपों पर भड़का तालिबान; सुना दी खरी-खरी

आओ मुझे पकड़ो… मादुरो के बाद ट्रंप को एक और राष्ट्रपति ने ललकारा, कहा- मातृभूमि के लिए फिर से हथियार उठाऊंगा

Govind Jee
Govind Jee
गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel