14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आओ मुझे पकड़ो… मादुरो के बाद ट्रंप को एक और राष्ट्रपति ने ललकारा, कहा- मातृभूमि के लिए फिर से हथियार उठाऊंगा

Colombian President Dares Donald Trump: कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली चुनौती दी है, एकदम वैसी ही जैसी वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने दी थी. पेट्रो ने एक बयान ट्रंप को ललकारते हुए कहा, “आओ, मुझे पकड़ो. मैं यहीं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं.” उन्होंने यह भी कहा, “मैंने कसम खाई थी कि दोबारा हथियार नहीं उठाऊंगा… लेकिन मातृभूमि के लिए मैं फिर से हथियार उठाऊंगा.”

Colombian President Dares Donald Trump: वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद लैटिन अमेरिका की राजनीति में उथल-पुथल तेज हो गई है. इस कार्रवाई में अपदस्थ वेनेजुएला नेता निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद अमेरिका और कोलंबिया के रिश्तों में भी कड़वाहट साफ दिखाई देने लगी है. अब कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली चुनौती दे दी है. पेट्रो ने एक बयान जारी कर ट्रंप को ललकारते हुए कहा, “आओ, मुझे पकड़ो. मैं यहीं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं.” इसी तरह की धमकी वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति ने भी दी थी. लेकिन पिछले सप्ताह, शनिवार 3 जनवरी को अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ एक बड़ा सैन्य अभियान चलाया, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के बीच जुबानी जंग तेज हो गई.

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने वेनेजुएला में अमेरिका द्वारा किए गए एक सैन्य अभियान के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुली चुनौती दी है. वहीं उन पर लगाए गए आरोपों पर राष्ट्रपति पेट्रो ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उनका ट्रंप को चैलेंज करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने कहा, “अगर वे (अमेरिका) बमबारी करते हैं, तो किसान पहाड़ों में हज़ारों गुरिल्ला बन जाएंगे. और अगर वे उस राष्ट्रपति को गिरफ्तार करते हैं जिसे देश का बड़ा हिस्सा प्यार करता है और सम्मान देता है, तो वे जनता के ‘जगुआर’ को खुला छोड़ देंगे.” पेट्रो 1990 के दशक में हथियार छोड़ने से पहले एक वामपंथी गुरिल्ला रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा, “मैंने कसम खाई थी कि दोबारा हथियार नहीं उठाऊंगा… लेकिन मातृभूमि के लिए मैं फिर से हथियार उठाऊंगा.” कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो कथित तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उकसाते हुए कहते दिखाई दे रहे हैं, “आओ, मुझे पकड़ो कायर! मैं यहीं तुम्हारा इंतजार कर रहा हूं.”

ट्रंप ने पेट्रो पर लगाए थे आरोप, कोलंबिया को बताया था बहुत बीमार देश

इससे पहले ट्रंप ने कोलंबिया के खिलाफ भी सख्त रुख अपनाते हुए सैन्य कार्रवाई की संभावना जताई थी और देश को बहुत बीमार करार दिया था. डोनाल्ड ट्रंप ने कोलंबिया के नेतृत्व पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि देश एक ऐसे व्यक्ति के हाथों में है, जिसे कोकीन बनाना और उसे अमेरिका में बेचना पसंद है. ट्रंप का दावा था कि राष्ट्रपति पेट्रो के पास कोकीन की मिलें और फैक्ट्रियां हैं और वह ज्यादा समय तक यह सब नहीं कर पाएंगे. यह भी कहा कि कोलंबिया के खिलाफ अभियान शुरू करना उन्हें “अच्छा विचार” लगता है.

पेट्रो की तीखी प्रतिक्रिया

इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने एक्स पर ट्रंप प्रशासन को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा कि अमेरिकी नेता, खासकर मार्को रुबियो, कोलंबिया के संविधान की सही जानकारी नहीं रखते. पेट्रो के मुताबिक, अमेरिका को दी जा रही गलत सूचनाएं उन कोलंबियाई राजनेताओं के हितों से जुड़ी हैं, जिनके संबंध माफिया से हैं और जो जानबूझकर अमेरिका-कोलंबिया संबंधों को कमजोर करना चाहते हैं, ताकि वैश्विक स्तर पर कोकीन तस्करी और बढ़ सके. सितंबर 2025 में अमेरिका ने पेट्रो का वीजा रद्द कर दिया था, जब उन्होंने अमेरिकी सैनिकों से अवैध आदेशों का पालन न करने की अपील की थी. इसके बाद अक्टूबर में ट्रंप प्रशासन ने पेट्रो, उनकी पत्नी और उनके कई करीबी सहयोगियों पर आर्थिक प्रतिबंध भी लगाए.

ट्रंप के आरोपों में कोई दम नहीं

कोलंबिया दुनिया का सबसे बड़ा कोकीन उत्पादक देश है. कोका पौधे की खेती मुख्य रूप से तीन लैटिन अमेरिकी देशों पेरू, बोलीविया और कोलंबिया में की जाती है. कोलंबिया दुनिया में कोकीन उत्पादन का सबसे बड़ा केंद्र है, लेकिन ट्रंप के दावों के बावजूद इस बात का कोई प्रमाण नहीं है कि 2022 में चुने गए राष्ट्रपति पेट्रो खुद अवैध ड्रग कारोबार में शामिल हैं. दशकों तक ड्रग तस्करी के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका का करीबी साझेदार रहा कोलंबिया, ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से अमेरिका के साथ अपने रिश्तों में बड़ा बदलाव देख रहा है.

मादुरो की पुरानी चुनौती

गौरतलब है कि मादुरो ने भी गिरफ्तारी से कुछ महीने पहले इसी तरह ट्रंप को चुनौती दी थी. अगस्त में दिए एक उग्र भाषण में उन्होंने कहा था, “आओ, मुझे पकड़ो. मैं मिराफ्लोरेस में तुम्हारा इंतज़ार करूंगा. देर मत करना, कायर.” मादुरो की गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद व्हाइट हाउस ने एक वीडियो जारी कर उनका मजाक उड़ाया. वीडियो में अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ को यह कहते हुए सुना गया कि मादुरो को मौका मिला था, लेकिन उसने अपनी हद पार कर दी और अब उसे इसके परिणाम भुगतने पड़े. 61 सेकंड के इस वीडियो में वेनेजुएला पर हमलों को लेकर ट्रंप की प्रेस ब्रीफिंग भी शामिल है. 

अमेरिकी मीडिया के अनुसार, महीनों की योजना के बाद, 3 जनवरी को अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने कराकास में कार्रवाई करते हुए मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर लिया. अमेरिका ने मादुरो और उनकी पत्नी पर न्यूयॉर्क के साउदर्न डिस्ट्रिक्ट में “ड्रग तस्करी और नार्को-आतंकवाद की साजिश” से जुड़े आरोप तय किए गए हैं. उन्हें ब्रुकलिन जेल में बंद किया गया है. उनके मुकदमे की पहली सुनवाई 92 वर्षीय जज एल्विन हेलेरस्टीन के कोर्ट में सोमवार को की गई, जहां मादुरो ने खुद को बेगुनाह बताया. इस मामले में अब अगली सुनवाई अब 17 मार्च को होगी. 

ये भी पढ़ें:-

हमारे संबंध अच्छे… लेकिन मोदी मुझसे खुश नहीं, ट्रंप की जुबां पर फिर भारत, अब क्या बताई वजह?

अमेरिकी इस्लामी उपदेशक की ब्रिटेन में एंट्री बैन, स्टार्मर सरकार ने नफरती मौलाना पर क्यों लगाया प्रतिबंध? 

ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति उम्मीदवार रहे भारतवंशी नेता ने छोड़ा सोशल मीडिया, बढ़ते ‘नस्लीय अपमान’ के बीच लिया फैसला

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel