20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हिंदू हैं… क्या हम शांति से जी भी नहीं सकते? बांग्लादेश में हिंदू व्यापारी पर हमला, पत्नी ने सुनाई खौफनाक दास्तां

Bangladesh Violence Against Hindus: बांग्लादेश में गुरुवार को एक हिंदू व्यापारी पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे आग के हवाले करने की कोशिश की गई. यह बीते कई दिनों से हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा में एक और इजाफा था. इस घटना के बाद घायल खोकन दास की पत्नी ने कहा कि कहा कि क्या हम शांति से जी भी नहीं सकते… हम किसी के साथ किसी तरह का विवाद नहीं रखते.

Bangladesh Violence Against Hindus: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा कम होने का नाम ही नहीं ले रही. पिछले 15 दिनों में अब तक लगभग 4 जानलेवा घटनाएं सामने आई हैं. गुरुवार को एक हिंदू व्यापारी पर धारदार हथियारों से हमला कर उसे आग के हवाले किए जाने की घटना ने समुदाय में डर और चिंता को और बढ़ा दिया है. पीड़ित खोकन दास की पत्नी, सीमा दास ने बताया कि उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा कि उनके पति पर इतनी हिंसक कार्रवाई क्यों हुई, क्योंकि उनका परिवार गांव में किसी से भी झगड़े में नहीं था. 

सीमा ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि यह हमला बिल्कुल अचानक हुआ, जब उनका पति अपनी दुकान बंद करके घर लौट रहे थे. उन्होंने कहा कि क्या हम शांति से जी भी नहीं सकते… हम किसी के साथ किसी तरह का विवाद नहीं रखते. यह हमला अचानक और बिना किसी वजह के हुआ. हम हिंदू हैं और सिर्फ शांति से जीना चाहते हैं. हमलावर मुसलमान थे और पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है. मैं सरकार से सुरक्षा की गुहार लगाती हूं.

खोकोन दास अपने गांव में दवा की दुकान और मोबाइल बैंकिंग का काम करते थे. हमला बुधवार की रात हुआ, जब वह अपने घर लौट रहे थे. सीमा दास के मुताबिक, खोकोन ने हमलावरों में से दो को पहचाना. इसके बाद उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई. जान बचाने के लिए उन्होंने पास के तालाब में छलांग लगा दी, जिससे आग बुझ गई. हमलावर घटना स्थल से फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन गंभीर स्थिति के कारण उन्हें ढाका मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

बगल के गांव वाले मदद के लिए पहुंचे

सीमा ने बताया कि दंपती के तीन बच्चे हैं और डॉक्टरों ने परिवार को सूचित किया कि खोकोन दास का काफी खून बह चुका है और उनकी जान बचाने के लिए कम से कम छह यूनिट खून की आवश्यकता है. हालांकि बांग्लादेश में सबकुछ हिंदुओं के खिलाफ हो, ऐसा भी नहीं है. बगल के गांव के कुछ मुस्लिम लोगों ने भी खोकन की मदद की. वे सभी अस्पताल पहुंचे और मदद का आश्वासन दिया. वहीं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. 

मोहम्मद यूनुस सरकार के दौरान बढ़ रही हिंसा

हालांकि, मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार के दौरान हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर हिंसा की घटनाओं में वृद्धि के आरोप लगते रहे हैं. पिछले सप्ताह, भारत ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार बढ़ती दुश्मनी पर गंभीर चिंता जताई और कहा कि वह स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है. इसके जवाब में बांग्लादेश सरकार ने कहा कि वह अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें:-

न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर को हुई उमर खालिद की चिंता, जोहरान ममदानी ने हाथ से लिखा पत्र, जानें क्या कहा?

इस यूरोपीय कंट्री ने यूरो को राष्ट्रीय मुद्रा के तहत अपनाया, बना 21वां आधिकारिक देश, पुरानी करेंसी का क्या होगा?

ईरान में जनता का उग्र प्रदर्शन, देश के कोने-कोने में फैला आंदोलन, 7 लोगों की हुई मौत, महंगाई और करेंसी बड़ा कारण

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel