लग्जमबर्ग- नयी दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ओहायो में क्लीवलैंड संयंत्र का दौरा करेंगे जिसने हाल ही में अपने संचालन के 100 साल पूरे किए हैं.विश्व की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी लक्ष्मी मित्तल ‘‘हम आर्सेलरमित्तल क्लीवलैंड में अमेरिका के राष्ट्रपति के आने के योजना से सम्मानित महसूस कर रहे हैं और मैं व्यक्तिगत तौर पर गुरवार(14 नवंबर)को मिल में उनका स्वागत करुंगा.’’
उन्होंने कहा ‘‘इस संयंत्र ने क्लीवलैंड में इस्पात निर्माण के 100 साल पूरे किए हैं इसलिए इस स्थान पर राष्ट्रपति का स्वागत करना विशेष मौका होगा जो अमेरिकी विनिर्माण की ताकत और बढ़ती प्रतिस्पर्धा का संकेतक है.’’