वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संसदीय चुनाव के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर पाकिस्तान को बधाई दी और कहा कि उनका प्रशासन देश की नई सरकार के साथ ‘बराबरी के सहयोगी’ की तरह काम करने को तैयार है.
ओबामा ने एक बयान में कहा, ‘‘कल के संसदीय चुनाव की सफलता पर मैं पाकिस्तान के लोगों को बधाई देता हूं. अमेरिका इस ऐतिहासिक, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से असैन्य शासन के हस्तांतरण का सभी पाकिस्तानियों के साथ मिलकर स्वागत करता है. यह पाकिस्तान के लोकतांत्रिक विकास के लिए मील का पत्थर है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रतिस्पर्धी चुनाव प्रचार, स्वतंत्रतापूर्वक लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग करना और हिंसक कट्टरपंथियों की धमकियों के बावजूद दृढ़ रहकर आपने लोकतांत्रिक शासन में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है. आने वाले वर्षों में सभी पाकिस्तानियों के लिए शांति और समृद्धि हासिल करने में यह महत्वपूर्ण होगा.’’