बीजिंग: सुपर चक्रवात ‘चान-होम’ को लेकर चीन में उच्च स्तरीय अलर्ट जारी किया गया है और पूर्वी ङोङिायांग प्रांत से आज हजारों लोगों को बाहर निकाला गया.सुपर चक्रवात के कारण 187 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की रफ्तार से हवाएं चल रही है और ङोङिायांग और फुजियान प्रांत के बीच के तटीय इलाकों में आज रात या फिर कल तडके भूस्खलन होने की संभावना है.
चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने ‘चान-होम’ को लेकर उच्च स्तरीय ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है जिसका केंद्र आज पांच बजे सुबह झेझियांग प्रांत के तट से 550 किलोमीटर दक्षिण पूर्व स्थित था. चीन की सरकार संचालित समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार झेझियांग प्रांत से 10,000 से अधिक लोगों को बाहर निकाला गया है और मछली पकडने वाली 10,000 नौकाओं को आश्रय स्थल वापस ले आया गया है.
फुजियान प्रांतीय बाढ राहत और सूखा नियंत्रण मुख्यालय ने निंगदे, फुजोहू, पिंगतन और पुतियन में समुद्री तटों पर मछली पकडने वाले लोगों को आज 10 बजे तक बाहर निकाल लेने का आदेश जारी किया था.चक्रवात लिन्फा के कारण हुई कल तटीय इलाकों में हुई मूसलाधार से बारिश से दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत में भूस्खलन की घटना हुई थी.
च्रकवात से हताहत की कोई सूचना नही है.

