ePaper

अवैध शराबखाने में घुसकर बरसाई गई गोलियां, 3 साल के बच्चे की मौत; खौफनाक हमले से हिल गया दक्षिण अफ्रीका!

6 Dec, 2025 5:28 pm
विज्ञापन
South Africa Illegal Shebeen Shooting Pretoria / Ai Image

शराबखाने में गोली मारते हुए का एआई से बनाया गया इमेज.

South Africa Illegal Shebeen Shooting Pretoria: दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में अवैध शराबखाने पर तड़के हुई गोलीबारी में 3 साल के बच्चे समेत 11 लोगों की मौत हो गई. तीन हमलावरों ने 25 लोगों पर फायरिंग की. अपराध, अवैध हथियार और गैंग हिंसा देश में लगातार बढ़ती चिंता का कारण बने हुए हैं.

विज्ञापन

South Africa Illegal Shebeen Shooting Pretoria: दक्षिण अफ्रीका से एक बार फिर डराने वाली खबर आई है. राजधानी प्रिटोरिया में तड़के एक हॉस्टल के अंदर मौजूद अवैध शराबखाने में हमला हुआ और 11 लोगों की जान चली गई. इस वारदात ने देश की पहले से बढ़ी हुई चिंता को और गहरा कर दिया है. वहां अपराध का हाल वैसे ही खराब है, ऊपर से इस तरह की बड़े पैमाने की गोलीबारी लोगों में डर बढ़ा देती है.

South Africa Illegal Shebeen Shooting Pretoria in Hindi: हमला कैसे हुआ?

पुलिस के मुताबिक, शनिवार (6 दिसंबर 2025) सुबह करीब 4:30 बजे तीन हथियारबंद हमलावर हॉस्टल के अंदर चल रहे एक अवैध शराबखाने (illegal shebeen) में घुसे और वहां बैठे लोगों पर अचानक गोलियां चलाना शुरू कर दीं. कुल 25 लोग गोली से घायल हुए, जिनमें से 10 ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक घायल की मौत अस्पताल में हुई. मरने वालों में 3 साल का बच्चा, 12 साल का लड़का और 16 साल की लड़की भी शामिल हैं. पुलिस प्रवक्ता एथलेंडा मथे ने कहा कि पुलिस को इस घटना की जानकारी सुबह करीब 6 बजे मिली, यानी हमला होने के काफी देर बाद.

मोटिव अभी तक साफ नहीं 

इस हमले को किसने और किस वजह से अंजाम दिया, यह अभी तक साफ नहीं है.अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश जारी है.मथे ने कहा कि हमारे सामने बड़ी चुनौती ये अवैध और अनलाइसेंस्ड शराब बेचने वाले ठिकाने हैं. अधिकतर मास शूटिंग ऐसे ही जगहों पर होती हैं. कई बार बेगुनाह लोग भी फंस जाते हैं.

दक्षिण अफ्रीका अफ्रीकी महाद्वीप का सबसे विकसित देश माना जाता है, लेकिन अपराध इसकी सबसे बड़ी समस्या है. गैंग हिंसा, अवैध हथियार और शराब की वजह से होने वाली लड़ाइयाँ यहां बहुत आम हैं. पुलिस डेटा के अनुसार अप्रैल से सितंबर तक हर दिन औसतन 63 लोगों की हत्या हुई है. यह दुनिया में सबसे ज्यादा हत्या दर वाले देशों में शामिल है. अधिकतर मौतें आपसी झगड़े, लूटपाट और गैंगवार से जुड़ी होती हैं.

पहले भी कई बड़े हमले

इस तरह की घटनाएं नई नहीं हैं. अक्टूबर में जोहान्सबर्ग में गैंगवार में दो किशोरों की मौत हुई और पांच घायल हुए. मई में डरबन के एक टेवर्न में आठ लोगों को मार दिया गया. 2024 में पूर्वी केप में एक ग्रामीण घर में एक ही परिवार के 18 लोगों की हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के जंगलों में लगी भीषण आग, हाई अलर्ट जारी; वीडियो देख सहम जाएगा दिल

इस देश में दिखी दुर्लभ बड़ी बिल्ली, 15 साल में सिर्फ 5वीं बार दिखा जिंदा सबूत; जानें, कहां से आया यह जानवर

विज्ञापन
Govind Jee

लेखक के बारे में

By Govind Jee

गोविन्द जी ने पत्रकारिता की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भोपाल से की है. वे वर्तमान में प्रभात खबर में कंटेंट राइटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत हैं. वे पिछले आठ महीनों से इस संस्थान से जुड़े हुए हैं. गोविंद जी को साहित्य पढ़ने और लिखने में भी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें