15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एप्स से पति किराए पर! इस देश की महिलाएं कर रही हैं ऐसा, सच जानकर आप रह जाएंगे हैरान

Latvia Women Hiring Rental Husband: क्या आपने कभी किसी ऐसे देश के बारे में सुना है जहां महिलाएं घरेलु कामों के लिए किराए का पति बुलाती हों? यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन यूरोप के एक देश में ऐसा असल में होता है. लातविया इन दिनों काफी चर्चा में है. इस देश में महिलाएं किराए का पति बुलाती है जो घर के छोटे-मोटे कामों से लेकर मेंटेनेंस के काम को संभालते हैं.

Latvia Women Hiring Rental Husband: लातविया एक यूरोपिय देश है जहां महिलाओं की तुलना में पुरुषों की संख्या काफी कम है. जेंडर इम्बैलेंस (Gender Imbalance) की वजह से यहां महिलाओं को घर के मेंटेनेंस जैसे कामों के लिए पतियों को रेंट पर बुलाना पड़ता है. रिपोर्ट्स के अनुसार लातविया में पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 15.5% अधिक है. मीडिया रिपोर्टेस की माने तो यह आंकड़े यूरोपिय देशों में औसत अंतर से तीन गुणा ज्यादा अधिक है. 

किराए पर पति क्यों बुलाती है महिलाएं? (Latvia Women Hires Husband On Rent)

द न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक लातविया में पुरुषों की कमी की वजह से महिलाओं को घर के कामों के लिए किराए पर पतियों को बुलाना पड़ता है. इस देश में महिलाओं की संख्या पुरुषों की तुलना करीब 15% फिसदी ज्यादा है. इस जैंडर इम्बैलेंस के चलते महिलाओं को मजबूरन घर के ऐसे काम जहां पुरूषों की सख्त जरूरत हो वैसे कामों के लिए घंटे भर के हिसाब से महिलाएं पुरुषों को बुलाती हैं. 

क्यों है ये चिंताजनक? (Why is it Problematic)

दुनिया भर में कई ऐसे देश है जहां युवाओं की तुलना में बुजुर्गों या फिर 60 से अधिक उम्र वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. इस तरह के आंकड़े फिर भी इतने गलत नहीं होते क्योंकि इसमें जेंडर इम्बैलेंस जैसी स्थिती नहीं होती है लेकिन वर्ल्ड एटलस की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस देश में 65 साल की उम्र के लोगों में महिलाओं की संख्या करीबन दोगुनी बताई गई है. ऐसे में जेंडर इम्बैलेंस की वजह से महिलाओं को पार्टनर ढुंढने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. 

पुरुषों की कमी से क्या असर आता है?

द पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिलाओं का मानना है कि इस लैंगिक असमानता की वजह से रोजमर्रा की जिंदगी और वर्कप्लेस पर पुरुषों की कमी साफ नजर आती है. एक महिला ने बताया कि जिस जगह वो काम करती है वहां सारे कलिग्स भी सिर्फ महिलाएं हैं. हालांकि ऐसे में काम करने में मजा तो आता है लेकिन पुरुषों के होने से काम और भी ज्यादा दिलचस्प हो जाता है. इसी वजह से यहां कई सारी महिलाएं पार्टनर की तलाश में विदेशों में भी जाती हैं. 

इन एप्स से बुलाती हैं रेंटल हसबेंड

इस देश की महिलाओं का मानना है उन्हें पुरुषों की कमी हर जगह खलती है. रोजाना के घर के काम हो या फिर इमोशनल सपोर्ट के लिए मेल पार्टनर की जरूरत हो, पुरुषों की कमी जरूर खलती है. ऐसी है वजहों से यहां komaanda 24 जैसे प्लेटफॉर्म “Men with Golden hands” के नाम से सर्विस देते हैं जिसमें पुरूषों को प्लंबिंग, कारपेंटर, रिपेयर और टेलिवीजन इंसटॉलेशन के लिए बुलाया जाता है. साथ ही एक और सर्विस जिसमें Remontdarbi.lv नाम के वेबसाइट पर महिलाएं फोन पर बात करने के लिए या फिर घर के काम के लिए एक घंटे के लिए पति हायर करती है जहां पेंटिंग, घर के मेंटेनेंस या फिर पर्दे ठिक करने जैसे कामों के लिए पुरुषों को बुलाती हैं. 

यह भी पढ़ें: इस देश में दिखी दुर्लभ बड़ी बिल्ली, 15 साल में सिर्फ 5वीं बार दिखा जिंदा सबूत; जानें, कहां से आया यह जानवर

यह भी पढ़ें: चमड़ी गोरी-आंखें नीली… अपनी ही बच्ची को देखकर चौंका चाइनीज कपल, DNA टेस्ट से खुला राज

Sakshi Badal
Sakshi Badal
नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel