Chinese Couple daughter DNA Test: बच्चे के जन्म से पहले हर मां बाप इसी उम्मीद में होते हैं उनकी संतान बिल्कुल उनकी तरह दिखे और उनके जैसे गुण लेकर ही इस दुनिया में आए लेकिन जब परिस्थिति इसके उलट हो जाए तो मां बाप के साथ परिवार वाले भी हैरान हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला चीन के जियांगसू प्रांत से आया है जहां एक जोड़े ने नवजात बच्ची को जन्म दिया लेकिन इसके रंग रूप देखने के बाद सभी हैरान हो गए. इस बच्ची के माता पिता चीनी एशियाई समुदाय के हैं जहां आमतौर पर लोगों के बाल काले और गहरी काली आंखे वाले होते हैं, लेकिन उस छोटी बच्ची की गहरी नीली आंखें और सुनहरे बाल के साथ इस दुनिया में आई. इसके बाद घर क्या परिवार के लोगों में भी कई सारी उलझन आ गई. उन्होंने इसके बाद DNA टेस्ट करवाने का फैसला किया, जिसमें कई सारे राज खुले.
एक ट्विटर (एक्स) पोस्ट के अनुसार चीन के जियांगसू में एक बच्ची का जन्म हुआ जिसे देख डॉक्टर, नर्स और परिवार सभी हैरान हो जाते हैं. दरअसल जियांगसू के जोड़े ने जिस बच्ची को जन्म दिया, वो रंग रूप और दिखने में बिल्कुल अपने मां बाप और परिवार से अलग थी. आमतौर पर बच्चे अपने मां बाप और पूर्वजों के गुण विरासत में पाते हैं लेकिन यहां ये नवजात बच्ची अपने परिवार से उलट सुनहरे और गहरी नीली आंखों के साथ इस दुनिया में आती है.
इसके बाद क्या हुआ?
इस समय परिवार के साथ नर्स और अस्पताल के स्टाफ भी यह देखकर हैरान थे कि दो पूर्वी एशियाई मूल के माता पिता के बच्चे में इतने विपरीत और अलग लक्षण कैसे हो सकते हैं? इसके बाद परिवार के लोगों में यह ख्याल भी आया कि कहीं अस्पताल की लापरवाही के चलते बच्चे की अदला बदली तो नहीं हुई. बहुत सारी उलझनों और परेशानी के बाद इस मामले को पूरी तरह क्लियर करने के लिए इस जोड़े ने पैटर्निटी टेस्ट करवाया. इस जांच में आए रिपोर्ट के मुताबिक इस बच्ची के बायोलॉजिकल माता पिता यही दोनों है, जिसके बाद सभी और भी हैरान हो जाते हैं. हैरानी की बात इसलिए भी क्योंकि इससे पहले इस परिवार में कभी ऐसे रंग रूप वाले बच्चे ने जन्म नहीं लिया था. हालांकि इतनी सारी उलझनों के बाद इस कहानी में एक दिलचस्प मोड़ आता है.
सोशल मीडिया पर खूब हुई चर्च
अपनी पैतृक इतिहास की गहराई से पड़ताल करने के बाद इस जोड़े को पता लगता है कि इस बच्ची के परदादा रूसी वंश के थे. मजेदार बात ये है कि ये बात परिवार के किसी भी सदस्य को यह बात पता नहीं थी. हालांकि इसके बाद बच्ची के बारे में तो पुष्टि हो गई लेकिन इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब शेयर किया गया. इसके बाद लोगों ने इस पर ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी. कई यूजर्स ने इस घटना का मजाक बनाया तो कई ने इसके पीछे छिपे साइंस का भी जिक्र किया.
इसके पीछे की असल वजह
इस घटना के बाद लोगों ने इसे अटाविज्म का भी नाम दिया. यह एक बायोलॉजिकल कॉन्सेप्ट है जो सुनने में जितना कठिन लगता है इसका असल मतलब उतना ही मजेदार है. इसे ऐसे समझ सकते हैं की मां बाप से बच्चे को जो गुण मिलते हैं वो डी.एन.ए के चलते आते है जिस वजह से एस ही तरह के जीन पीढ़ी दर पीढी चलते आते हैं. इसमें दादा-दादी परदादा-परदादी, माता -पिता और पूर्वजों के कई ऐसे गुण जो सालों तक किसी अगली पीढ़ी में नहीं आता मगर अचानक से किसी बच्चे में यह गुण नजर आने लगते हैं.
एटाविज्म तब होता है जब कोई जीन का कोई इनएक्टिव गुण अचानक से एक्टिव हो जाता है. यानी की आपके दादा परदादा के कोई गुण आप लेकर पैदा हो जाते हैं. ऐसा कई बार होता है जब बच्चे में मां बाप से विपरीत कोई गुण आ जाता है जो शायद आपके पूर्वजों से इनको मिला हो. विज्ञान की दृष्टि से भी ये एक बहुत दिलचस्प विचार है और हजारों लोगों में एक बार ऐसा देखने को मिलता है.
यह भी पढ़ें: भारत का यह पड़ोसी देश बना रहा है दुनिया का सबसे बड़ा नेशनल पार्क सिस्टम, अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया
यह भी पढ़ें: इस देश में दिखी दुर्लभ बड़ी बिल्ली, 15 साल में सिर्फ 5वीं बार दिखा जिंदा सबूत; जानें, कहां से आया यह जानवर
यह भी पढ़ें: Meccas Kaaba From Space: अंतरिक्ष से कैद हुई काबा की तस्वीर, चमकते तारों सा दिखा मक्का का मस्जिद अल-हरम

