ePaper

Meccas Kaaba From Space: अंतरिक्ष से कैद हुई काबा की तस्वीर, चमकते तारों सा दिखा मक्का का मस्जिद अल-हरम

4 Dec, 2025 2:25 pm
विज्ञापन
Meccas Kaaba Magical View From Space,

Meccas Kaaba Magical View From Space, (Image: X)

Meccas Kaaba From Space: नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री डॉन पेटिट द्वारा स्पेस से खिंची गई एक तस्वीर  फिलहाल इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रही है. उन्होंने अपने चौथे स्पेस मिशन के दौरान अपने कैमरे में इस खूबसूरत दृश्य को कैद किया है.  

विज्ञापन

Meccas Kaaba From Space: सऊदी अरब के मक्का की एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र स्थल काबा को एक चमकदार केंद्रीय प्रकाश के रूप में दिखाया गया है. अंतरिक्ष से खिंची गई इस तस्वीर को पृथ्वी से लगभग 400 किलोमीटर दूर से लिया गया है. इस चित्र में कैद हुई सुंदर दृश्य काबा की खूबसूरती को बखूबी बयान करती है. अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री ने अपने चौथे स्पेश मिशन के दौरान अपने कैमरे में एक बेहद ही सुंदर दृश्य को कैद किया है.

अपने चौथे आईएसएस (ISS) स्पेस मिशन के दौरान कलात्मक अंतरिक्ष फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध एस्ट्रोनॉट डॉन पेटिट ने अपने कैमरे से इस सुंदर दृश्य को कैद किया है. काबा की यह खूबसूरत तस्वीर को उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किया जिसके बाद से ये इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

बता दें कि नासा (NASA) के अंतरिक्ष यात्री डॉन हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के दौरे से लौटे हैं. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने अपने कैमरे से काबा की ये खूबसूरत दृश्य को कैद किया है. इस तस्वीर को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा कि सऊदी अरब के मक्का का ऑर्बिटल व्यू. बीच में चमकता हुआ बिंदु काबा है, जो इस्लाम की सबसे पवित्र जगह है और अंतरिक्ष से भी दिखाई देता है. 

क्या है काबा?

काबा को इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र स्थल है. यह एक घनाकार संरचना है, जो काले रंग के किस्वा कपड़े से ढका होता है. इस पर लगातार पड़ रही रोशनी और सूरज की किरणों की वजह से ये इतना चमकदार दिखाई पड़ता है और पृथ्वी से कोसों दूर भी इसकी रोशनी चमकती है. इस्लाम धर्म में इस स्थान को सबसे पवित्र माना जाता है. इस्लाम को मानने वालों का विश्वास 5 मुख्य बातों पर टिका होता है. इसमें से एक हज भी है. हज एक धार्मिक यात्रा है, जो मक्का में स्थित इसी मस्जिद में पूरी होती है. दुनिया भर से लाखों लोग सऊदी अरब की हज यात्रा करते हैं.

कैसे फैलती है इतनी चमक?

वैज्ञानिक दृष्टि से बात करें तो मक्का जैसे शहर में लाखों एल.ई.डी और लैंप से होने वाली रोशनी के कारण ये रात में इस तरह जगमगाता नजर आता है. प्रदूषण की वजह से यह रोशनी वायुमंडल में बिखर जाती हैं और आई.एस.एस के कैमरों में आसानी से कैद हो जाते हैं. काबा में नमाज पढ़ने वाले और हज यात्रियों की कतारें लगी रहती है जिस वजह से दिन और रात हमेशा ही ये रोशनी से जगमगाता रहता है. स्पेस स्टेशन करीबन 28000 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से चलता है और जब यह अरब प्रायद्वीप के ऊपर से गुजरता है तो कैमरे से आसानी से तस्वीर खिंची जा सकती है.

आपको बता दें कि हाल ही में डॉन पेटिट ने अंतरिक्ष से राजधानी दिल्ली की भी एक तस्वीर खिंची थी जो इंटरनेट पर खूब वायरल भी हुई थी.

प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को.
प्रभात खबर पॉडकास्ट में रवि शास्त्री 7 दिसंबर को.

यह भी पढें: क्या पृथ्वी के पास दो चांद हैं? NASA ने किया 60 साल पुराना ‘मिनी चांद’ खोजने का खुलासा! 

यह भी पढें: अमेरिका ने भारतीय नागरिक पर रखा इनाम, सूचना देने वाले को मिलेंगे 45 लाख रुपये, 2017 से है FBI को तलाश

विज्ञापन
Sakshi Badal

लेखक के बारे में

By Sakshi Badal

नमस्कार! मैं साक्षी बादल, MCU भोपाल से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी कर वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में इंटर्न के तौर पर काम कर रही हूं, जहां हर दिन अपने लेखन को और बेहतर बनाने और खुद को निखारने का प्रयास करती हूं. मुझे लिखना पसंद है, मैं अपनी कहानियों और शब्दों के जरिए कुछ नया सीखने और लोगों तक पहुंचने की कोशिश करती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें