बीजिंग: तकनीकी विकास के मामले में चीन अपनी ताकत समय- समय पर दिखाता रहा है. अब चीन ने विश्व का पहला इलेक्ट्रिक विमान बनाया है. इस विमान से कई तरह के काम आसानी से किये जा सकते हैं खासकर पर्यटन के उद्धेश्य से इस विमान का इस्तेमाल हो सकता है. इस विमान का वजन 230 किलोग्राम है और यह 3000 मीटर की ऊंचाई तक आसानी से उड़ान भर सकता है. इस विमान का पंख 14.5 मीटर चौड़ा है. दो घंटों तक चार्ज होने के बाद यह विमान 160 किलोमीटर की रफ्तार से एक घंटे तक उड़ान भर सकता है.
इस विमान का डिजाइन शेनयांग एयरोस्पेस विश्वविद्यालय और पूर्वोत्तर लियोनिंग प्रांत के लियोनिंग जनरल एवियशन अकादमी ने तैयार किया है. इसे काफी मेहनत और शोध के बाद तैयार किया जा सका है. फिलहाल इसकी कीमत 1 लाख 63 हजार रुपये रखी गयी है.
इस विमान के पहले दो विमान को एक कंपनी को दे दिया गया है ताकि इसके क्षमता और प्रदर्शन की जांच हो सके अगर यह विमान उड़ान भरने में अपनी क्षमता दिखाता है तो चीन इस विमान को दूसरे देशों में भी बेचने का मन बना रहा है. इस तरह के विमान से पायलट परीक्षण, छोटी यात्रा, मौसम विज्ञान और कई मौकों पर बचाव कार्य आसानी से किया जा सकता है.