वाशिंगटन : अमेरिका ने भगोड़े एडवर्ड स्नोडेन को शरण देने वाले या उसे अंतरराष्ट्रीय यात्रओं की अनुमति देने वाले देशों को चेतावनी दी है जबकि सीआईए का यह पूर्व कांट्रैक्टर मास्को पहुंच गया है और कहा जा रहा है कि वह हवाना और वेनेजुएला के रास्ते दक्षिणी अमेरिकी देश इक्वाडोर जा रहा है.
विदेश मंत्रलय के एक अधिकारी ने कल कहा, ‘‘अमेरिका पश्चिमी गोलार्ध के देशों के साथ राजनयिक और कानूनी प्रवर्तन एजेंसियों के जरिये संपर्क में है जिसके जरिये स्नोडेन पारगमन कर सकता है या अंतिम ठिकानों के रुप में इस्तेमाल कर सकता है.’’
अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, ‘‘अमेरिका इन देशों की सरकारों को सलाह दे रहा है कि स्नोडेन गंभीर आरोपों में वांछित है और इसको देखते हुये उसे अमेरिका वापस लाना है जिसके लिये उसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय यात्रओं की अनुमति नहीं दी जानी चाहिये.’’
इस बीच अमेरिका के शीर्ष राजनयिकों ने स्नोडेन को हांगकांग से मास्को जाने देने को लेकर चीन और रुस दोनों के ही इरादे पर संदेह जताया है. सीनेटर डिअनने फेइनस्टेइन ने सीबीएस न्यूज को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैंने वास्तव में सोचा था कि चीन इसे संबंधों को सुधारने के अवसर के रुप में लेगा और उसे अमेरिका प्रत्यर्पित कर देगा. मेरे विचार से चीन की इसमें स्पष्ट भूमिका है.’’