लंदन: मशहूर खेल पत्रकार और कमेंटेटर डिकी रत्नागर का आज लंदन में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे.
रत्नागर का जन्म 28 फरवरी 1931 को हुआ था. उन्होंने अपने शानदार कैरियर में 300 टेस्ट मैच कवर किये.वह बतौर क्रिकेटर पत्रकार 1958 से 1966 के बीच ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से जुड़े थे. इसके बाद वह लंदन चले गये जहां उन्होंने क्रिकेट काउंटी ही कवर नहीं की बल्कि वह ‘डेली टेलीग्राफ’ के लिये स्क्वाश और बैडमिंटन के बारे में लिखते थे.
उन्होंने दो किताबें ‘टेस्ट कमेंटरी (इंडिया वर्सिज इंग्लैंड 1976..77)’ और ‘खान्स अनलिमिटेड (द हिस्टरी आफ स्क्वाश इन पाकिस्तान)’ लिखी थीं.पूर्व भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी सहित अनेक भारतीय और ब्रिटिश खेल पत्रकारों ने सोशल मीडिया पर रत्नागर को श्रद्धांजलि दी.