काठमांडो: पश्चिमी नेपाल में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से आई बाढ़ और भूस्खलन से चार बच्चों सहित 18 लोगों की मौत गई.
अधिकारियों के मुताबिक, पिछले तीन दिनों से जारी भारी बारिश की वजह से पश्चिमी नेपाल के कालीकोट जिले में स्थित ममरा गांव में आज सुबह हुए भूस्खलन में 12 लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हुए हैं.
इसी तरह महाकाली नदी में आई भीषण बाढ़ की वजह से पश्चिमी नेपाल के बैताड़ी और अच्छम जिले में कल से अब तक छह लोगों की मौत चुकी है.