लंदन : मंगल ग्रह पर एक तरफ के सफर जाने के 705 आकांक्षियों में 44 भारतीयों के नाम शामिल हैं. यह सफर 2024 में होना है. नीदरलैंड स्थित गैर सरकारी संगठन ‘मार्स वन’ ने ऐलान किया कि दुनिया भर के 353 लोगों के नाम मंगल पर सबसे पहले बसने वालों के चयन कार्यक्रम से हटा दिए गए. ‘जिंदगी में एक बार के अवसर’ नामक इस कार्यक्रम में शामिल लोगों की संख्या अब 705 रह गई है. इनमें 44 भारतीय शामिल हैं. भारतीय लोगों में 27 पुरुष और 17 महिलाएं हैं.
मंगल पर जाने के इच्छुक लोग दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, पुणे और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों से आते हैं. इस सफर के लिए 140 से अधिक देशों के लोगों ने आवेदन किया था. पहले चरण में 20,000 से अधिक भारतीय नागरिकों के आवेदन आए थे. अब शेष बचे लोगों का साक्षात्कार ‘मार्स वन’ की चयन लेगी. संगठन के मुख्य चिकित्सा अधिकारी नोरबर्ट क्राफ्ट ने कहा, ‘‘हम अगले चरण की शुरुआत को लेकर बेहद उत्साहित हैं. इस दौर में हम अपने उन उम्मीदवारों को बेहतर ढंग से समझ सकेंगे जो इस तरह के साहसी सफर पर जाने के आकांक्षी हैं.’’