Dhanbad News: प्रतिनिधि, केंदुआ. बीसीसीएल पीबी एरिया अंतर्गत गोपालीचक कोलियरी के केंदुआडीह राजपूत बस्ती, केंदुआडीह पांच नंबर इमाम बाड़ा, केंदुआ नया घौड़ा केंदुआडीह थाना के पास व बीसीसीएल कुसुंडा एरिया के गेस्ट हाउस परिसर में जहरीली गैस रिसाव शुक्रवार को भी जारी रहा. इस पर रोक के लिए तकनीकी मंथन जारी है. इधर, उपायुक्त आदित्य रंजन, एसएसपी प्रभात कुमार, बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल, निदेशक (एचआर) मुरली कृष्ण रमैया, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) नौशाद आलम सहित कई अधिकारी प्रभावित इलाका में पहुंचे. लोगों से सीधा संवाद किया.
वरीय अधिकारियों ने केंदुआडीह शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल कुस्तौर, केंदुआडीह दुर्गामंदिर व केंदुआडीह मध्य विद्यालय में बनाये गये अस्थायी राहत कैंप का जायजा लिया. लोगों से अपने घरों से बाहर गैस के प्रभाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की. इसके बाद सभी अधिकारी केंदुआडीह थाना पहुंचे और गैस रिसाव से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों के साथ थाना परिसर में बैठक की. बैठक के दौरान प्रभावित परिवारों से अधिकारियों ने सीधा संवाद किया.अस्थायी उपाय सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित नहीं : डीसी
उपायुक्त आदित्य रंजन ने कहा कि जिन घरों में लोग रह रहे हैं और काफी खतरनाक है, समस्या आज की नहीं दशकों की है. उन्हें सालों पहले विस्थापन होना था परंतु कतिपय कारणों से शिफ्ट नहीं हुए हैं. सोगों से अपील की गई है कि समय सीमा तय कर जल्द से जल्द सभी लोग इस डेंजर जोन से शिफ्ट हो जाएं. इसके लिए बेलगड़िया और करमाटांड़ में व्यवस्था की गयी है. हमारी कोशिश है की बेलगड़िया टाउनशिप को और भी बेहतर बनाया जाए, ताकि लोग स्वेच्छा के साथ शिफ्ट हो जाएं. तत्कालीन व्यवस्था में टेंट का निर्माण किया गया है, जहां रहना, खाना, पीना, शौचालय, बिजली आदि सभी की व्यवस्था की गयी है. कहा कि गैस पर रोक के लिए अस्थायी कार्रवाई सुरक्षा की दृष्टिकोण से उचित नहीं है.दो लोगों की मौत दुखद, जांच के बाद कार्रवाई होगी
डीसी ने कहा कि यह घटना काफी दुखद है इसमें दो लोगों की मृत्यु हुई है. प्रशासनिक जांच टीम गठित हो चुकी है जल्द ही पूरी जांच कर ली जाएगी. इसमें जिस किसी की भी लापरवाही उजागर होगी उस पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. बताया कि शनिवार से दो बसें उपलब्ध करायी जा रही हैं, ताकि प्रभावित लोग स्वयं बेलगड़िया जाकर वहां बहाल सुविधाएं देख सकें. इसके लिए नॉन एलटीएच परिवारों के लिए 2.5 लाख और एलटीएच परिवार के लिए 5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता का प्रावधान भी बताया गया.घरों की सुरक्षा पुलिस करेगी : एसएसपी
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि आप सभी चिंता मुक्त होकर अपने-अपने घरों से टेंट सिटी में शिफ्ट हो जाएं. खाली घरों में रखे सामनों की चिंता ना करे. पुलिस आपके घरों की सुरक्षा करेगी. सिटी हॉक की पेट्रोलिंग लगातार इलाके में रहेगी. सिस्टम के तहत जो व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है, उसके तहत स्थायी समाधान के लिए यहां से शिफ्ट करें, अन्यथा यह समस्या बनी रहेगी. शिफ्टिंग पर कमेटी बना कर वार्ता करें, ताकि आप सभी सुरक्षित रहे.कार्बन मोनो-ऑक्साइड रिसाव रोकने की कोशिश जारी : सीएमडीवहीं बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल ने बताया कि वर्षों पूर्व हुए खनन कार्य की बंद गैलरियों में कई तरह की गैस जमा हैं, जिनमें कार्बन मोनो-ऑक्साइड भी शामिल है, जो कमजोर स्थानों से रिस कर बाहर आ रही है, जिससे जान-माल के नुकसान का खतरा बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि रिसाव को अस्थायी रूप से रोकने की कोशिश जारी है, लेकिन यह स्थायी समाधान नहीं है. इसलिए परिवारों को तुरंत अस्थायी शिविर में शिफ्ट होना जरूरी है. वार्ता के दौरान एक और महिला के बीमार होने की सूचना मिली, उसे तत्काल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया.
वार्ता में प्रभावितों ने रखी अपनी बातें :
वार्ता के दौरान राजपूत बस्ती के सदानंद बोस, दीनानाथ सिंह,दिनेश सिंह, सोलेन बोस, संतोष सिंह, जाहिद शेख,सागर पंडित,राजीव शर्मा,महादेव हांसदा, मनोज राय, अजीत पासवान, राजा चौरसिया, विजय शर्मा, गोविंदा राउत, अजय रवानी, जयप्रकाश चौहान, चंद्रदेव यादव और रामगोपाल भुवानिया सहित कई प्रभावितों ने अपनी बात रखी. इसमें कई महिलाएं भी शामिल थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

