पांकी/ लेस्लीगंज : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को मेदिनीनगर में पांकी सिंचाई विभाग के मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि झारखंड को अलग राज्य झामुमो ने बनवाया. अब इसका विकास भी झामुमो ही करेगा. झारखंड अलग राज्य बने 14 साल बीत गये, इसमें नौ वर्ष से ज्यादा समय तक भाजपा ने शासन किया. लेकिन भाजपा विकास कार्य नहीं कर सकी.
झामुमो के साथ गंठबंधन कर भाजपा सिर्फ सता का सुख भोगना चाह रही थी, यही कारण है कि झामुमो गंठबंधन से अलग हो गया. उन्होंने कहा कि 14 माह के अल्पकाल में झामुमो ने जो विकास कार्य किया है, वह 14 वर्ष पर भारी पड़ेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के विकास के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है. इसलिए झामुमो ने सभी 81 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारा है, ताकि झारखंड में बहुमत की सरकार बन सके.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र की तसवीर व राज्य हालात बदलने के लिए पांकी विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी लाल सूरज को विजयी बनायें.
मौके पर लाल सूरज ने कहा कि अगर पांकी विस क्षेत्र की जनता एक बार सेवा करने के लिए मौका देती है, तो क्षेत्र में व्याप्त भय, भूख व भ्रष्टाचार को मिटाना उनकी प्राथमिकता होगी. कार्यक्रमकी अध्यक्षता अंजनी प्रसाद गुप्ता व संचालन पारसनाथ सिंह ने किया. मौके पर अकमल खान, अरविंद सिंह, कामख्या सिंह, शमशेर आलम, सउद खान सहित कई लोग शामिल थे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कांडी के सोनभद्र आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी सभा की. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है. जब तक महिलाएं आगे नहीं बढ़ेंगी, तब तक समाज का विकास नहीं होगा. यदि उनकी सरकार बनी, तो सभी विभाग की सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. साथ ही लड़कियों को तकनीकी शिक्षा की पढ़ाई के लिए सरकार खर्च उठायेगी. श्री सोरेन ने कहा कि 14 साल तक उनके पूर्व के मुख्यमंत्रियों ने राज्य के विकास के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने मात्र 14 महीने के अपने कार्यकाल में सभी क्षेत्र में विकास कार्य करने का प्रयास किया है.
बेरोजगारी भत्ता देंगे
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर 35 साल के प्रत्येक युवकों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. जब तक उन्हें रोजगार नहीं मिलेगा, तब तक सरकार बेरोजगारी भत्ता देगी. सभा में श्री सोरेन ने विश्रामपुर-मझिआंव विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अनवर हुसैन अंसारी को विजयी बना कर विधानसभा भेजने की जनता से अपील की. सभा का संचालन महेंद्रनाथ शर्मा ने तथा अध्यक्षता प्रभु उरांव ने किया.