22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन ब्रिज छुरेबाज़ी की घटना के हमलावर की पहचान हुई, दो लोगों की हुई थी मौत

<figure> <img alt="राहगीरों ने हमलावर को लंदन ब्रिज पर पकड़ लिया था" src="https://c.files.bbci.co.uk/340D/production/_109952331_4ad59b94-0dfa-43a4-988b-87c0776f2eb5.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>राहगीरों ने हमलावर को लंदन ब्रिज पर पकड़ लिया था</figcaption> </figure><p>केंद्रीय लंदन में स्थित लंदन ब्रिज पर शुक्रवार को छुरेबाज़ी करने वाला व्यक्ति एक पूर्व क़ैदी था जिसे आतंकवाद के एक अपराध में दोषी ठहराया गया था.</p><p>पुलिस के […]

<figure> <img alt="राहगीरों ने हमलावर को लंदन ब्रिज पर पकड़ लिया था" src="https://c.files.bbci.co.uk/340D/production/_109952331_4ad59b94-0dfa-43a4-988b-87c0776f2eb5.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Reuters</footer> <figcaption>राहगीरों ने हमलावर को लंदन ब्रिज पर पकड़ लिया था</figcaption> </figure><p>केंद्रीय लंदन में स्थित लंदन ब्रिज पर शुक्रवार को छुरेबाज़ी करने वाला व्यक्ति एक पूर्व क़ैदी था जिसे आतंकवाद के एक अपराध में दोषी ठहराया गया था.</p><p>पुलिस के मुताबिक़ हमलावर का नाम उस्मान ख़ान है जिसकी उम्र क़रीब 28 साल है. उस्मान ख़ान ज़मानत पर जेल से बाहर था. इस हमले में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं. </p><p>पुलिस की गोली लगने से हमलावर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. </p><p>मेट्रोपोलिटन पुलिस के सहायक आयुक्त और आतंक निरोधी पुलिस दस्ते के प्रमुख नील बासु के मुताबिक, ख़ान को 2012 में आतंकवाद के अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया था.</p><p>उन्होंने एक बयान में कहा, ”उन्हें दिसंबर 2018 में ज़मानत पर जेल से रिहा कर दिया गया था और अब इस बात की जांच की जा रही है कि क्या वो इस हमले को अंजाम देने के लिए बाहर आए थे.”</p><h1>ख़ान की गतिविधि पर थी नज़र</h1><p>द टाइम्स ने ख़बर दी है कि पिछले साल ख़ान को उस समय रिहा किया गया जब वो इलेक्ट्रॉनिक टैग पहनने को तैयार हुआ और उसके गतिविधि पर नज़र रखी गई.</p><p>पैरोल बोर्ड ने कहा कि ख़ान की रिहाई में उसकी कोई भूमिका नहीं है. बोर्ड ने कहा कि उसे &quot;ज़मानत ख़ुद-ब-ख़ुद जारी की गई (जैसा कि क़ानून द्वारा आवश्यक है).&quot;</p><p>अधिकारी एक तलाशी अभियान चला रहे हैं. माना जा रहा है कि यह तलाशी स्टैफ़र्ड के फ्लैटों में हो रही है जिसके तार इस हमले से जुड़े हो सकते हैं. </p><p>बासु ने कहा, &quot;हम अभी जांच के शुरुआती चरण में हैं, इस समय हम हमले के सिलसिले में किसी और की तलाश नहीं कर रहे हैं.&quot;</p><p>उन्होंने कहा कि हालाँकि, हम यह सुनिश्चित करने के लिए जांच कर रहे हैं कि कोई अन्य लोग इस हमले में शामिल नहीं थे या नहीं. साथ ही जनता को कोई ख़तरा तो नहीं है.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-45442726?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">नर्व एजेंट हमला: ब्रिटेन के साथ खुलकर सामने आए कई बड़े देश</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-44366204?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">लंदन पर चरमपंथी हमले की साजिश रचने वाली लड़की </a></li> </ul><figure> <img alt="भागती हुई महिला" src="https://c.files.bbci.co.uk/BB3E/production/_109943974_d33189af-7e0e-43c5-815e-fa55a62a6415.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PA Media</footer> </figure><p>इस घटना के चंद घंटे बाद हॉलैंड के शहर द हेग में भी स्थानीय पुलिस के अनुसार एक डिपार्टमेंटल स्टोर में एक व्यक्ति ने चाक़ू से हमला करके कम से कम तीन लोगों को ज़ख़्मी कर दिया और फिर फ़रार हो गया. पुलिस के अनुसार हमलावर की उम्र 40-50 साल थी. पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है.</p><p>इस हमले को लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ‘आतंकी घटना’ क़रार दिया है.</p><p>पुलिस के अनुसार हमलावर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और वो फ़र्ज़ी विस्फोटक जैकेट पहने हुए था.</p><p>मेट्रोपोलिटन पुलिस की प्रमुख क्रेसीडा डिक ने घटना के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चाक़ू मारने की घटना सबसे पहले फ़िशमॉन्गर हॉल में हुई.</p><p>उन्होंने कहा कि ख़बर मिलते ही सिर्फ़ पाँच मिनट के अंदर पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गई. </p><figure> <img alt="लंदन ब्रिज हमला" src="https://c.files.bbci.co.uk/1362D/production/_109950497_525ef00c-602b-4e3a-8f8d-53a707fc3e4d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PA Media</footer> </figure><p>क्रेसीडा डिक ने कहा कि पुलिस इस बात को समझने की कोशिश कर रही है कि दरअसल क्या हुआ था और इस घटना में क्या कोई और व्यक्ति शामिल था.</p><p>घटना स्थल पर मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया की हर जगह प्रशंसा हो रही है. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और लेबर पार्टी के प्रमुख जेरेमी कोर्बिन समेत कई लोगों ने कहा कि लोगों ने काफ़ी हिम्मत दिखाई थी.</p><p>पुलिस प्रमुख ने कहा, ”हमारा शहर महान है क्योंकि हम एक दूसरे की अलग पहचान को गले लगाते हैं. हमें इस दुखद घटना से और मज़बूत होकर उबरना है. ऐसा करके हम ये साबित कर देंगे कि मुठ्ठीभर वो लोग जो हमें बाँटने की कोशिश करते हैं, वो इसमें कभी भी कामयाब नहीं होंगे.”</p><p>इससे पहले यूके के आतंक निरोधी पुलिस दस्ते के प्रमुख नील बासु ने कहा था कि अभी इस मामले की पूरी जानकारी मिलना बाक़ी है और पुलिस खुले दिलो-दिमाग़ से इस मामले के तमाम पहलुओं को देख रही है.</p><p>बासु ने कहा कि स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे के क़रीब उन्हें ब्रिज के नज़दीक चाक़ू से हमले की ख़बर मिली.</p><p><a href="https://www.facebook.com/BBCnewsHindi/videos/1185608334962333/">https://www.facebook.com/BBCnewsHindi/videos/1185608334962333/</a></p><p>बीबीसी के जॉन मैकमनस घटनास्थल पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि ब्रिज पर पुरुषों का एक समूह लड़ रहा था. उन्होंने बताया कि जब पुलिस आई तो उसने उस शख़्स पर गोलियां चलाईं.</p><p><strong>लंदन ब्रिज </strong><strong>स्टेशन बंद कि</strong><strong>या</strong><strong> ग</strong><strong>या</strong><strong> था</strong></p><p>घटना के बाद ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस का कहना था कि लंदन ब्रिज स्टेशन को बंद कर दिया गया था और कोई ट्रेन वहां नहीं रुक रही थी. </p><p>पुलिस ने लोगों को सलाह दी थी कि वो घटनास्थल पर मौजूद अफ़सरों की सलाह मानें. </p><p>मैकमनस ने बीबीसी न्यूज़ चैनल से कहा था कि वो कुछ ही मिनट पहले लंदन ब्रिज पर साउथ बैंक से नॉर्थ बैंक की ओर जा रहे थे.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-38942994?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ब्रिटेन को साइबर हमले से बचाएंगे स्कूली बच्चे</a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-44880648?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">प्रधानमंत्री टेरीज़ा में को मारने की साज़िश में युवक दोषी</a></li> </ul><p>&quot;ऐसा लगा रहा था कि ब्रिज की दूसरी ओर लड़ाई हो रही है जिसमें कई लोग एक आदमी पर हमला कर रहे थे.&quot;</p><p>&quot;सशस्त्र पुलिस के साथ पुलिस वहां पहुंची और उसी आदमी पर कई गोलियां चलाईं.&quot;</p><p>लंदन ब्रिज के एक रेस्टॉरेंट में फंसी हुई नोआ बॉडनर ने बीबीसी न्यूज़ चैनल से कहा, &quot;लोगों की भीड़ अंदर आ रही थी और हर कोई टेबल के नीचे घुस रहा था.&quot;</p><p>&quot;हमसे कहा गया कि हम खिड़कियों से दूर रहें. जो लोग बाहर से आए थे उन्होंने बताया कि गोलियां चलाई गई हैं.&quot;</p><p>उन्होंने बताया कि मैनेजर भागते हुए दरवाज़ बंद करने के लिए आया और उसने स्टाफ़ से कहा कि वो रेस्टॉरेंट के आगे से हट जाएं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें