17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंदन ब्रिज पर छुरेबाज़ी की घटना में कई घायल, पुलिस की गोली से हमलावर की मौत

<figure> <img alt="भागती हुई महिला" src="https://c.files.bbci.co.uk/BB3E/production/_109943974_d33189af-7e0e-43c5-815e-fa55a62a6415.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PA Media</footer> </figure><p>लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस का कहना है कि वो लंदन ब्रिज पर चाक़ूबाज़ी की घटना को ‘आतंक से संबंधित’ घटना मानकर चल रही है. </p><p>पुलिस का कहना है कि स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे के क़रीब उन्हें ब्रिज के नज़दीक चाक़ू से हमले की ख़बर […]

<figure> <img alt="भागती हुई महिला" src="https://c.files.bbci.co.uk/BB3E/production/_109943974_d33189af-7e0e-43c5-815e-fa55a62a6415.jpg" height="549" width="976" /> <footer>PA Media</footer> </figure><p>लंदन मेट्रोपोलिटन पुलिस का कहना है कि वो लंदन ब्रिज पर चाक़ूबाज़ी की घटना को ‘आतंक से संबंधित’ घटना मानकर चल रही है. </p><p>पुलिस का कहना है कि स्थानीय समयानुसार दोपहर दो बजे के क़रीब उन्हें ब्रिज के नज़दीक चाक़ू से हमले की ख़बर आई.</p><p>पुलिस बल का कहना है कि उसका अनुमान है कि इसमें कई लोग घायल हुए हैं और पुलिस ने एक शख़्स को गोली मारी है. </p><p>बीबीसी के जॉन मैकमनस घटनास्थल पर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि ब्रिज पर पुरुषों का एक समूह लड़ रहा था. उन्होंने बताया कि जब पुलिस आई तो उसने उस शख़्स पर गोलियां चलाईं.</p><p>लंदन पुलिस ने कहा है कि इस घटना की वजह क्या थी यह अभी तक साफ़ नहीं है. इससे पहले पुलिस बल ने कहा था कि उसने एक शख़्स को हिरासत में लिया है. लंदन एंबुलेंस सेवा ने इसे ‘बड़ी घटना’ बताया है. </p><p><strong>लंदन ब्रिज </strong><strong>स्टेशन बंद कि</strong><strong>या</strong><strong> ग</strong><strong>या</strong></p><p>ब्रिटिश ट्रांसपोर्ट पुलिस का कहना है कि लंदन ब्रिज स्टेशन को बंद कर दिया गया है और कोई ट्रेन वहां नहीं रुकेगी. </p><p>पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि वो घटनास्थल पर मौजूद अफ़सरों की सलाह मानें. </p><p>मैकमनस ने बीबीसी न्यूज़ चैनल से कहा कि वो कुछ ही मिनट पहले लंदन ब्रिज पर साउथ बैंक से नॉर्थ बैंक की ओर जा रहे थे.</p><p>&quot;ऐसा लगा रहा था कि ब्रिज की दूसरी ओर लड़ाई हो रही है जिसमें कई लोग एक आदमी पर हमला कर रहे थे.&quot;</p><p>&quot;सशस्त्र पुलिस के साथ पुलिस वहां पहुंची और उसी आदमी पर कई गोलियां चलाईं.&quot;</p><p>लंदन ब्रिज के एक रेस्टॉरेंट में फंसी हुई नोआ बॉडनर ने बीबीसी न्यूज़ चैनल से कहा, &quot;लोगों की भीड़ अंदर आ रही थी और हर कोई टेबल के नीचे घुस रहा था.&quot;</p><p>&quot;हमसे कहा गया कि हम खिड़कियों से दूर रहें. जो लोग बाहर से आए थे उन्होंने बताया कि गोलियां चलाई गई हैं.&quot;</p><p>उन्होंने बताया कि मैनेजर भागते हुए दरवाज़ बंद करने के लिए आया और उसने स्टाफ़ से कहा कि वो रेस्टॉरेंट के आगे से हट जाएं.</p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम </a><strong>और </strong><a href="https://www.youtube.com/user/bbchindi">यूट्यूब</a><strong>पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें