17 नवंबर से छठ पूजा की शुरुआत हो चुकी है. शनिवार (18 नवंबर) को छठ व्रतियों ने खरना पूजन की विधि पूरी की. दोपहर बाद से ही छठ व्रती विभिन्न छठ घाटों और जलाशयों में स्नान व पूजन के लिए पहुंची . शाम में विशेष पूजन के बाद छठ माता को प्रसाद अर्पित कर छठ व्रतियों ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया. (19 नवंबर) को छठ व्रती घाटों में पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. आज 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रत पूरा हुआ. लोक आस्था का महापर्व छठ उत्साह और उमंग के साथ मनाते हुए लोगों ने घाटों पर इसके अगले वर्ष जल्दी से आने की प्रार्थना की. कई लोगों ने कहा कि इस महापर्व के कारण वह अपने परिवार से मिलने पहुंचते हैं. इसलिए इसका पूरे साल बेसब्री से इंतजार रहता है. इस पर्व में सूर्यदेव और छठी मैया की आराधना की जाती है.
Chhath Puja has started from 17th November. On Saturday (18 November), Chhath fasting people completed the ritual of Kharna Puja. Since afternoon, Chhath devotees reached various Chhath ghats and reservoirs for bathing and worship. After special worship in the evening, Chhath devotees offered Prasad to Chhath Mata and took Kheer Prasad. On (19th November) Chhath Vrati reached the ghats and offered Arghya to the setting sun. Today, on 20th November, the fast was completed with offering Arghya to the rising sun. Celebrating Chhath, the great festival of folk faith, with enthusiasm and excitement, people prayed at the ghats for its early arrival next year. Many people said that because of this great festival they come to meet their families. Therefore, it is eagerly awaited throughout the year. Sun God and Chhathi Maiya are worshiped in this festival.