कोलकाता (मुरली चौधरी): मुंगेर मेड आर्म्स सप्लाई करनेवाले गिरोह के एक सदस्य को राज्य पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने शुक्रवार सुबह डानकुनी से गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम अमल कुमार है. वह बिहार के मुंगेर जिले के धरहरा थाना अंतर्गत मउली शंकरपुर इलाके का निवासी है.
उसके पास से 9 एमएम कार्बाइन, दो मैगजीन, पांच 7.65 एमएम सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल, 10 कारतूस मैगजीन जब्त किये गये हैं. एसटीएफ को खबर मिली थी कि बिहार के भागलपुर से कोलकाता आ रही यात्री बस में एक व्यक्ति बड़ी संख्या में हथियार लेकर कोलकाता आ रहा है.
इसके बाद एसटीएफ की टीम ने उक्त बस को डानकुनी थाना इलाके में शुक्रवार सुबह रोका. तलाशी लेने के लिए एसटीएफ टीम बस में चढ़ी. यह देख एक यात्री नीचे उतरने की कोशिश करने लगा. संदेह के आधार पर टीम ने उसे पकड़ लिया और उसे सख्ती से पूछताछ की, जिसमें वह टूट गया.

उसके पास से मिले हथियार जब्त कर लिये गये. इस मामले में बस के खलासी एवं चालक से भी पूछताछ की जा रही है. पुलिस इसकी भी जांच में जुट गयी है कि वह कोलकाता में किसे हथियार सप्लाई करनेवाला था.
Also Read: दक्षिण दिनाजपुर में सक्रिय हथियार सप्लायर महानगर से गिरफ्तारPosted By: Mithilesh Jha

