पश्चिम आजीमगंज में छापेमारी कर गांजा की 173 पुड़िया बरामद, नकदी व मोबाइल जब्त
हवेली खड़गपुर. खड़गपुर थाना पुलिस ने अवैध नशा कारोबारियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार की देर शाम बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने पश्चिम आजीमगंज में छापेमारी कर गांजा तस्करी के खेल का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने एक महिला सहित तीन तस्करों को रंगे हाथ दबोचा. यह जानकारी बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.सूचना पर गठित की गई थी विशेष टीम
एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम आजीमगंज इलाके में चोरी-छिपे गांजा की तस्करी की जा रही है. सूचना के सत्यापन के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष शिवम स्वराज के नेतृत्व में एक टीम गठित कर चिन्हित ठिकाने पर दबिश दी गयी. छापेमारी के दौरान एक घर से गांजा की पुड़िया बनाकर बेचते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.भारी मात्रा में पुड़िया और नगदी बरामद
तलाशी के दौरान कमरे से गांजा की 173 तैयार पुड़िया बरामद की गयी, जिनका कुल वजन लगभग 180 ग्राम है. इसके साथ ही पुलिस ने तस्करों के पास से 8073 रुपये नगद और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं. गिरफ्तार तस्करों की पहचान पश्चिम आजीमगंज निवासी मिथुन यादव, ब्यूटी देवी व टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के मंजूरा निवासी राजवीर कुमार के रूप में हुई है.अन्य तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
एसडीपीओ ने स्पष्ट किया कि नशा कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. पकड़े गए तीनों आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में एसआई संजीव कुमार, मनोज सिंह, अखिलेश कुमार सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे. पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

