Table of Contents
Nipah Virus: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित पायी गयीं 2 नर्सों को कोलकाता के बेलियाघाटा आईडी (इन्फेक्शस डिजीजेज) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत बेहद गंभीर है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. सोमवार को दोनों स्वास्थ्यकर्मियों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
2 नर्सें अब भी कोमा में, आईसीयू में भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया है कि एक नर्स को मंगलवार की रात को कोलकाता के आईडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल की ‘हाउस स्टाफ मेंबर’ के रूप में काम करने वाली दूसरी नर्स को बुधवार तड़के बर्धमान मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारी ने बताया कि दोनों की स्थिति अत्यंत गंभीर है. वे अब भी कोमा में हैं और आईसीयू में भर्ती हैं.
बारासात अस्पताल के आरएमओ को किया गया कोरेंटिन
अधिकारी ने बताया कि संक्रमित नर्सों के संपर्क में रहने वाले बारासात अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर (आरएमओ) में भी निपाह वायरस के लक्षण दिखे हैं. आरएमओ को पृथक-वास (कोरेंटिन) कर दिया गया है. हालांकि, कल्याणी एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) स्थित वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरी (वीआरडीएल) में उनके नाक के बलगम, रक्त, मूत्र और गले के बलगम की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.
बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एक नर्स को 31 दिसंबर को अस्पताल में कराया गया था भर्ती
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी की मानें, तो गंभीर रूप से बीमार 2 नर्सों में एक हाल में अपने गृहनगर कटवा (पूर्वी बर्धमान जिले) से लौटी थी. वहां वह बीमार पड़ गयी और उसे शुरू में 31 दिसंबर को एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
Nipah Virus: हालत बिगड़ने पर नर्स को कोलकाता शिफ्ट किया गया
नर्स की हालत बिगड़ने पर उन्हें बर्धमान मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. फिर एक विशेष एंबुलेंस से उन्हें बारासात अस्पताल ले जाया गया. बारासात अस्पताल में भी जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, तो कोलकाता के बेलियाघाट आईडी अस्पताल में शिफ्ट किया गया.
केंद्र को निपाह वायरस की सूचना देना जरूरी
निपाह वायरस से संक्रमित दूसरी नर्स इससे पहले भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित नदिया जिले के घुगरागाची की यात्रा कर चुकी थी. निपाह वायरस एक सूचित करने योग्य बीमारी है, जिसकी सूचना केंद्र सरकार को तुरंत देना आवश्यक होता है.
इसे भी पढ़ें
Health: कैसे फैलता है ‘Nipah Virus’, क्या है इसके लक्षण व बचने के उपाय, जानें यहां सबकुछ

