13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में तेजी से फैल रहा निपाह वायरस का संक्रमण, 2 नर्स वेंटिलेटर पर, 102 लोगों को किया गया कोरेंटिन

Nipah Virus in Bengal: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिये हैं. 2 संदिग्ध नर्सों को वेंटिलेटर पर रखा गया है, तो उनके संपर्क में आये लोगों की ट्रेसिंग शुरू हो गयी है. डॉक्टर समेत 4 लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. वहीं, 102 लोगों को कोरेंटिन कर दिया गया है. नर्सों के आवास को अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है.

Nipah Virus in Bengal: पश्चिम बंगाल में निपाह वायरस से संक्रमित 2 नर्सों की हालत गंभीर है. इन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. दोनों के सैंपल पुणे लेबोरेटरी भेजे गये थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. इसके बाद प्रभावित इलाकों के निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर से लेकर कर्मचारी तक के लिए मास्क अनिवार्य कर दिया गया है. डॉक्टर पीपीई किट पहनकर काम कर रहे हैं. अब तक 102 लोगों को कोरेंटिन किया गया है.

Nipah Virus in Bengal: डॉक्टर समेत 4 स्वास्थ्यकर्मी आइसोलेशन में

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि वायरस से संक्रमित नर्स के संपर्क में आये डॉक्टर समेत 4 स्वास्थ्यकर्मियों को आइसोलेशन में भेजा गया है. 50 लोगों के नमूने एकत्र किये गये हैं. नर्स का घर भी अस्थायी रूप से सील कर दिया गया है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम चल रहा है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इमरजेंसी से निबटने के लिए आईडी अस्पताल तैयार

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इमरजेंसी से निबटने के लिए बेलियाघाटा आईडी अस्पताल को तैयार किया गया है. यहां 10 इमरजेंसी बेड के साथ वार्ड में 68 बेड तैयार रखे गये हैं. संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये 48 लोगों की सूची तैयार कर ली गयी है. संक्रमित मरीजों ने जिन 3 जगहों का दौरा किया था, उसे हाई रिस्क जोन में रखकर एहतियाती कदम उठाये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

बंगाल में मिला खतरनाक निपाह वायरस, केंद्र सरकार ने भेजी विशेषज्ञों की टीम

Health: कैसे फैलता है ‘Nipah Virus’, क्या है इसके लक्षण व बचने के उपाय, जानें यहां सबकुछ

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel