14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : कुढनी ने महुआ को हराकर जीता टूर्नामेंट का फाइनल

Muzaffarpur : कुढनी ने महुआ को हराकर जीता टूर्नामेंट का फाइनल

प्रतिनिधि, सकरा प्रखंड के कटेसर लोहरगामा गांव स्थित ऐतिहासिक रामजानकी स्टेडियम में 14 दिवसीय एलसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को फाइनल खेला गया. मैचं में कुढ़नी की टीम ने फाइनल में चार विकेट से महुआ की टीम को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम को सांसद सह केंद्रीय जनशक्ति राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी निषाद एवं स्थानीय विधायक आदित्य कुमार ने कप दिया. केंद्रीय मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसा आयोजन सराहनीय कदम है. खेलकूद मनोरंजन का साधन है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी आपसी मतभेद भुलाकर बेहतर प्रदर्शन करें और जिला, राज्य व देश-विदेश में नाम करें. विधायक ने आयोजन समिति एवं खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. आयोजन समिति के अध्यक्ष राम हिलिस राय ने बताया कि मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए महुआ की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 268 रन बनाये़ जवाबी पारी खेलते हुए कुढ़नी की टीम ने 19.2 ओवरों में छह विकेट खोकर 269 रन बनाकर फाइनल मैच जीत लिया. मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के प्रिंस को दिया गया. टूर्नामेंट में जिला पार्षद सुरेश यादव, मुखिया कामता कुमारी, राम ललित राय, राकेश कुमार, पंकज कुमार, विनोद कुमार, संजीत कुमार आदि ने सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel