14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चाय दुकान पर कुर्सी के विवाद में युवक पर तानी पिस्टल

चाय दुकान पर कुर्सी के विवाद में युवक पर तानी पिस्टल

शामपुर के धपरी मोड़ पर मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों को आता देख हथियार छोड़ भागा आरोपी

हवेली खड़गपुर. शामपुर थाना क्षेत्र के धपरी मोड़ स्थित एक चाय दुकान पर बुधवार को मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. कुर्सी पर बैठने जैसी छोटी सी बात को लेकर दो युवकों के बीच झड़प हो गयी, जिसमें एक युवक ने दूसरे पर पिस्टल तान दी. गनीमत रही कि पिस्टल से गोली नहीं चली व एक बड़ा हादसा टल गया. ग्रामीणों की सक्रियता देख आरोपित युवक हथियार मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया.

कुर्सी को लेकर शुरू हुई थी तू-तू, मैं-मैं

जानकारी के अनुसार, घोड़ाखुर निवासी कालेश्वर सोरेन और बिंद टोला गोबड्डा निवासी संदीप बिंद धपरी मोड़ पर एक चाय की दुकान पर बैठे थे. इसी दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसी बीच आक्रोशित होकर संदीप बिंद ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और कालेश्वर सोरेन पर तान दी.

ग्रामीणों ने घेरा तो भाग निकला आरोपित

जैसे ही आरोपित ने फायरिंग की कोशिश की, वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए उसे घेर लिया. भीड़ का कड़ा रुख और खुद को फंसता देख संदीप घबरा गया. पकड़े जाने के डर से वह अपनी पिस्टल वहीं जमीन पर फेंक दी और मौके का फायदा उठाकर भाग निकला. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी.

घटना की सूचना मिलते ही शामपुर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जमीन पर पड़ी पिस्टल को कब्जे में ले लिया है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी संदीप बिंद की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel