21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wi-Fi इंटरनेट हो गया स्लो? तो राउटर के पास से हटा दें ये चीजें, फिर रॉकेट की स्पीड में डाउनलोड होगी मूवी

अक्सर Wi-Fi का सिग्नल कम रहता है या फिर इंटरनेट स्पीड स्लो रहती है, तो इसमें कनेक्शन की नहीं बल्कि आपकी गलती है. क्योंकि, हम अपने घर में Wi-Fi राउटर को किसी ऐसी जगह लगा देते हैं, जिससे सिग्नल पूरे घर में नहीं फैल पाता. या फिर राउटर अच्छी जगह सेट भी हो तो राउटर के पास कुछ ऐसे सामान रख देते हैं, जो उसके सिग्नल में रुकावट पैदा कर देते हैं.

घर में Wi-Fi लगे होने के बाद भी क्या आप स्लो इंटरनेट से परेशान हैं? Wi-Fi कनेक्शन अगर काम न करें तो दिमाग खराब होना तो तय है. क्योंकि, इसके कारण कई सारे काम अटक जाते हैं. मूवी या वीडियो जल्दी डाउनलोड नहीं होते, न ही ऑफिस का कोई काम जल्दी हो पाता है. कई बार तो लोग कनेक्शन ही बदलवा देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि कई बार Wi-Fi कनेक्शन खराब नहीं होता बल्कि हमारी ही कुछ गलतियों के कारण सिग्नल खराब आता है. ऐसे में अगर आपका भी Wi-Fi सही से काम नहीं कर रहा तो आप इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. वो भी कुछ आसान से टिप्स को फॉलो कर. जिसके बाद आपका Wi-Fi एकदम धाकड़ काम करेगा. चलिए जानते हैं फिर इन आसान से टिप्स के बारे में.

शीशे और मेटल के पास ना रखें वाई-फाई

अगर आपने Wi-Fi राउटर को किसी शीशे या मेटल के पास रखा है तो उसे हटा दें. क्योंकि, शीशे से सिग्नल रिफ्लेक्ट होकर दूसरे डायरेक्शन में जा सकता है. जिससे नेटवर्क की रेंज कम हो जाती है. वहीं, मेटल के कारण Wi-Fi का सिग्नल कमजोर हो जाता है. ऐसे में अगर आपके Wi-Fi के पास शीशा या मेटल है तो आपके Wi-Fi के सिग्नल में दिक्कत आ सकती है.

राउटर के पास ब्लूटूथ डिवाइस ना रखें

अक्सर कई लोग अपने Wi-Fi राउटर के पास ही ब्लूटूथ स्पीकर रख देते हैं या फिर जहां राउटर होता है वहीं कंप्यूटर, माउस या अन्य डिवाइस रख देते हैं. जिससे ये डिवाइस Wi-Fi सिग्नल में रुकावट डाल देते हैं. इसलिए भूल कर भी अपने Wi-Fi राउटर के पास ब्लूटूथ डिवाइस न रखें और अगर रखा है तो तुरंत हटा दें.

माइक्रोवेव से दूर रखें वाई-फाई

कई लोग Wi-Fi राउटर को किचन में रख देते हैं. क्योंकि, किचन में माइक्रोवेव ओवन जैसे अपलायंसेस होते है, जो वाई-फाई के सिग्नल कमजोर कर देते हैं. ऐसे में अगर आपने भी अपने Wi-Fi राउटर को किचन में रखा है, तो उसे दूसरी जगह शिफ्ट कर दें. इससे Wi-Fi सिग्नल की रेंज में सुधार होगा.

राउटर प्लेसमेंट सबसे जरूरी है

घर में Wi-Fi राउटर कहां सेट किया गया है, ये भी सिग्नल को काफी प्रभावित करता है. अगर घर में Wi-Fi राउटर किसी कोने में हैं, तो फिर इंटरनेट स्पीड स्लो हो सकती है. इसलिए घर में Wi-Fi राउटर हमेशा बीच यानी सेंटर में लगाएं. जिससे सिग्नल की रेंज घर के हर कोने में पहुंच सके.

यह भी पढ़ें: कहीं पड़ोसी भी चुपके से तो नहीं यूज कर रहे आपका WiFi? बदल दें ये सेटिंग्स, वरना कछुए की तरह रहेगी स्पीड

यह भी पढ़ें: WiFi को रातभर चालू रखना चाहिए या बंद? जानिए आपके सोए रहते कितनी बिजली चूसता है ये छोटू डिवाइस

यह भी पढ़ें: क्यों नहीं करना चाहिए फोन को 100% चार्ज? जान लीजिए वजह वरना मोबाइल को कहना पड़ेगा अलविदा!

Shivani Shah
Shivani Shah
डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel