22.6 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

कहीं पड़ोसी भी चुपके से तो नहीं यूज कर रहे आपका WiFi? बदल दें ये सेटिंग्स, वरना कछुए की तरह रहेगी स्पीड

Wi-Fi की सिक्योरिटी आपके लिए एक विकल्प नहीं, बल्कि एक आवश्यक जरूरत होनी चाहिए. कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप अपने नेटवर्क को सेफ रख सकते हैं, जिससे हैकिंग या डेटा चोरी जैसी घटनाओं से बचा जा सकता है.

WiFi: आज के समय में Wi-Fi नेटवर्क हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. घर, ऑफिस या दुकान लगभग हर जगह इसका उपयोगइस्तेमाल किया जाता है. इसके जरिए हम अपने मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्ट टीवी और अन्य डिवाइस को आसानी से कनेक्ट करते हैं. लेकिन अगर आपका Wi-Fi नेटवर्क सेफ नहीं है, तो कोई भी अनजान व्यक्ति, पड़ोसी या हैकर इसे इस्तेमाल कर सकता है, जिससे इंटरनेट की स्पीड कम हो सकती है, डेटा चोरी हो सकता है या साइबर हमले का खतरा भी आपके सिर के ऊपर मंडरा सकता है.

इसलिए Wi-Fi की सेफ्टी को कभी भी अनदेखा नहीं करना चाहिए. आज हम आपको कुछ आसान और जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने Wi-Fi नेटवर्क को पूरी तरह सेफ रख सकते हैं. आइए जानते हैं… 

मजबूत पासवर्ड सेट करें 

Wi-Fi का पासवर्ड कभी भी नॉर्मल या आसानी से अनुमान लगाए जाने वाला न रखें. बहुत लोग आज के समय में भी ‘12345678’ या ‘password’ जैसे पासवर्ड सेट कर देते हैं. हमेशा ऐसा पासवर्ड क्रिएट करें जिसमें बड़े और छोटे अक्षर (A-Z/a-z), अंक (0-9) और विशेष चिन्ह (@, #, $, !) का मिश्रण हो. उदाहरण के तौर पर MyWiFi@2025!.

राउटर का डिफॉल्ट पासवर्ड बदलें

आमतौर पर राउटर का एडमिन पासवर्ड ‘admin’ होता है, जिसे ज्यादातर लोग जानते हैं. Wi-Fi की सेफ्टी के लिए इसे तुरंत बदल दें, ताकि कोई भी आपकी नेटवर्क सेटिंग्स में बदलाव न कर सके.

WPA2 या WPA3 एन्क्रिप्शन का यूज करें

Wi-Fi की सुरक्षा बढ़ाने के लिए WPA2 या WPA3 एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करें. ये प्रोटोकॉल आपके नेटवर्क को हैकिंग से दूर रखते हैं. पुराने WEP प्रोटोकॉल से दूरी बनाए रखें, क्योंकि इसे आसानी से हैक किया जा सकता है.

SSID (Wi-Fi नाम) छुपाएं 

अगर आप चाहें, तो अपने Wi-Fi के नाम (SSID) का ब्रॉडकास्ट बंद कर सकते हैं. ऐसा करने से आपका नेटवर्क आसपास के लोगों को दिखाई नहीं देगा और उसे एक्सेस करना उनके लिए कठिन हो जाएगा.

राउटर फर्मवेयर अपडेट करें

राउटर के सॉफ्टवेयर (फर्मवेयर) को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए. इससे नए सिक्योरिटी फीचर्स ऐड होते हैं और पुराने खतरों से सुरक्षा मिलती है.

यह भी पढ़ें: WiFi को रातभर चालू रखना चाहिए या बंद? जानिए आपके सोए रहते कितनी बिजली चूसता है ये छोटू डिवाइस

यह भी पढ़ें: क्यों नहीं करना चाहिए फोन को 100% चार्ज? जान लीजिए वजह वरना मोबाइल को कहना पड़ेगा अलविदा!

Ankit Anand
Ankit Anand
अंकित आनंद ने GGSIP यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन में ग्रेजुएशन की है. वर्तमान में, वह प्रभात खबर.कॉम में टेक और वायरल सेक्शन की खबरें कवर करते हैं. प्रभात खबर में शामिल होने से पहले उन्होंने ZEE न्यूज़ में असिस्टेंट प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया है. इन्हें लाइफस्टाइल, ट्रैवल, स्पोर्ट्स और पॉलिटिक्स जैसे विषयों पर लिखने में रुचि है. इसके अलावा अंकित को नई चीजें सीखना, किताबे पढ़ना, फिल्में और क्रिकेट देखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

फिल्म सिकंदर

सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले दिन कितनी कमाई कर सकती है?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel